छतरपुर. एससी-एसटी एक्ट के आरोपी को भगाने व पुलिस की टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि 26 जनवरी 2024 को खाटीन मुहल्ला के मनोज पासवान की पत्नी मीरा देवी ने एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उसने बताया था कि सोनार मुहल्ला के दिलीप सोनी, मिट्ठू सोनी, शिव मंदिर के समीप के रूपेश साव व खेंद्रा गांव के राजू चंद्रवंशी किसी विवाद को लेकर उसके पति मनोज पासवान की हत्या की नीयत से घर पर आये थे. लेकिन उनके नहीं मिलने पर उसके साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को सूचना पर पुलिस की टीम आरोपी मिट्ठू सोनी को गिरफ्तार करने चेकनाका स्थित उसके ज्वेलरी दुकान पर गयी, तो कुछ लोगों ने पुलिस की टीम को घेर लिया व आरोपी को वहां से भगा दिया. इसी आरोप में सुरेश सोनी और उसके बड़े बेटे गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को फिर आरोपियों द्वारा मनोज पासवान व उसकी पत्नी पर केस उठाने का दबाव बनाते हुए डराया गया. जिसके बाद मीरा देवी द्वारा पुनः प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है