रामगढ़. जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वन अधिकार पट्टा निर्गत करने के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने योग्य सभी लाभुकों को वन अधिकार पट्टा का लाभ देने को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाने, नियमित रूप से ग्राम सभा में एफआरसी की बैठक करने काे कहा. उपायुक्त ने योग्य समूहों की पहचान कर सामुदायिक वन पट्टा निर्गत करने को लेकर किये जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने विभिन्न स्तरों पर गठित वन अधिकार समिति के अध्यक्षों एवं अन्य संबंधितों के लिए कार्यशाला आयोजित करने काे कहा. उपायुक्त ने पूर्व में सामुदायिक वन अधिकार पट्टा का लाभ लेने के लिए प्राप्त आवेदनों में रिजेक्ट आवेदनों को पुनः जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है