12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7.12 लाख नकद व 130 ग्राम गांजे के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, वाहन जब्त

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव स्थित एनएच 28 पर टोल प्लाजा के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने गांजा और नकदी रुपया के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव स्थित एनएच 28 पर टोल प्लाजा के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने गांजा और नकदी रुपया के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा अमित कुमार कांत ने बताया कि बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के छितनौर गांव निवासी स्व देवनारायण यादव के पुत्र प्रमोद यादव,बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के वार्ड नंबर 42 निवासी धर्मदेव सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह व नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव वार्ड नंबर एक निवासी मो फारूक का पुत्र मो जफरुल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 28 के रास्ते धंधेबाजों के द्वारा वाहन संख्या बीआर 09 एएस 0381 से तस्करी का गांजा व अन्य सामान लेकर जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीटोल गांव स्थित टोल प्लाजा के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर उक्त वाहन को अपने कब्जे में लिया गया. वाहन के तलाशी के दौरान जप्त वाहन से 130 ग्राम गांजा व 7 लाख 12 हजार 900 रुपया नगदी बरामद किया गया. साथ ही गाड़ी में मौजूद तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाजों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि गांजा का खेप लाने के लिए गया था लेकिन व्यापारी के साथ कीमत की लेनदेन को लेकर बात नहीं बनी और हम लोग 130 ग्राम गांजा सैंपल के रूप में लेकर वहां से वापस आ गये. उन्होंने बताया कि मामले की सघन छानबीन करते हुए गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें