छपरा. शनिवार को सुबह से आसमान में कड़ी धूप खिल गयी थी, लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में कुछ देर के लिए घने बादल छाये और आंशिक बूंदाबांदी भी हुई. लेकिन तापमान में गिरावट होने के बावजूद भी गर्मी व उमस का असर कम नहीं हुआ. लोगों की उम्मीद थी कि मूसलाधार बारिश होगी. लेकिन थोड़ी देर बाद बादल छंट गये. शाम में फिर से एक बार तापमान बढ़ा. सुबह सात बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री था, लेकिन बादल छाने और बूंदाबांदी होने के बाद तापमान गिरकर 32 डिग्री हो गया. तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से आंशिक राहत जरूर मिली है. लेकिन उमस भरी गर्मी ने परेशानी बढ़ा दी है. लोगों का कहना है कि जब तक लगातार बारिश नहीं होगी तब तक तापमान में और अधिक गिरावट नहीं होगी. उधर दिन में कड़ी धूप छाये रहने के कारण शहर में चहल-पहल भी कम दिखायी दी. लेकिन शाम में मौसम सामान्य होते ही शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ी. खासकर शहर के फल व सब्जी मंडियों में शाम पांच बजे के बाद लोग खरीदारी के लिए पहुंचे थे. शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना, गुजरी आदि में दुकानों में भीड़ दिखी. मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित होकर लोग ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है