औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के बाइपास के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक 35 वर्षीय महिला शिक्षिका की मौत हो गयी. मृतका की पहचान रोहतास जिले के सासाराम स्थित कुराइच मुहल्ला निवासी रश्मि रंजन की पत्नी कामिनी कुमारी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका का पति रश्मि रंजन ने बताया कि कामिनी मध्य विद्यालय रोहतास में शिक्षिका के रूप में पदस्थापित थी. शनिवार की सुबह सासाराम से उनके साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद में हेडमास्टर का परीक्षा देने आयी थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद पत्नी को लेकर घर जा रहा था. बाइपास के समीप अचानक बाइक से वह गिर गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि, मृतका के पति का यह भी कहना था कि जिस वक्त उसकी पत्नी गिरी उस वक्त अचानक तेज गर्जन के साथ बिजली कड़की. बिजली कड़कने की आवाज से उसका हृदय गति रुक गया, जिससे बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पति रश्मि रंजन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में मौत की खबर सुनते ही पति बिलख-बिलखकर रोने लगा. महिला के मौत की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और चीत्कार उठे. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला की मृतका का पति रश्मि रंजन भी प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल रोहतास में शिक्षक के पद पर पदस्थापित है. इधर कोऑपरेटिव चेयरमैन संतोष कुमार सिंह ने मृतका के पति को ढांढ़स बंधाया और सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है