औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद जिले में कार्यहित व प्रशासनिक दृष्टिकोण से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पदस्थापित कर्मचारियों को व्यापक पैमाने पर तबादला किया गया है. जानकारी के अनुसार एक ही स्थान पर तीन वर्षों से पदस्थापित कर्मचारियों का तबादला दूसरे प्रखंड या अंचल में करते हुए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने तीन दिनों प्रभार सौंपकर योगदान देने का आदेश दिया है. समाहरणालय संवर्ग के 46 सहायक प्रशासी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक व लिपिक का स्थानांतरण किया गया है. जिला योजना कार्यालय के लिपिक विरेश कुमार हसपुरा अंचल, जिला राजस्व शाखा के प्रधान लिपिक तुलसी राम हसपुरा प्रखंड, लिपिक दीपक कुमार मिश्रा जिला गोपनीय शाखा, लिपिक यशवंत कुमार सिंह जिला नजारत शाखा, प्रियरंजन कुमार हसपुरा अंचल, जिला जन शिकायत के प्रधान लिपिक योगेंद्र कुमार जिला स्थापना शाखा, लिपिक चौधरी गुड्डू विजय ओबरा प्रखंड, जिला निलाम पत्र के लिपिक दीपक कुमार जिला राजस्व शाखा, जिला नजारत शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक कृष्णा कुमार टू कुटुंबा प्रखंड, इसी शाखा के सहायक प्रशासी पदाधिकारी रामचंद्र राम अनुमंडल दाउदनगर, जिला आपूर्ति शाखा के लिपिक नवीन कुमार ओबरा, जिला गोपनीय शाखा के प्रधान लिपिक सुरेश प्रसाद बारुण प्रखंड, उच्च वर्गीय लिपिक नेयाज अहसन अंसारी जिला स्थापना शाखा, लिपिक ज्ञानेंद्र कुमार गोह अंचल, भूमि सुधार कार्यालय औरंगाबाद के लिपिक प्रशांत कुमार सिंह रफीगंज अंचल, कुटुंबा प्रखंड के उच्च वर्गीय लिपिक अनुज कुमार जिला नजारत शाखा, हसपुरा प्रखंड के सहायक प्रशासी पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा जिला गोपनीय शाखा, नवीनगर प्रखंड के उच्च वर्गीय लिपिक गुंजन राज हसपुरा अंचल, प्रखंड औरंगाबाद के उच्च वर्गीय लिपिक रंधीर कुमार सिंह औरंगाबाद अनुमंडल, बारुण अंचल के उच्च वर्गीय लिपिक मो अतहर आजम जिला विधि शाखा,हसपुरा अंचल के लिपिक प्रिंस कुमार नवीनगर प्रखंड, ओबरा अंचल के सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला आपूर्ति शाखा, दाउदनगर अनुमंडल के प्रधान लिपिक रामदीप राम ओबरा अंचल, लिपिक राजू कुमार दाउदनगर अंचल, औरंगाबाद अनुमंडल के उच्च वर्गीय लिपिक विजेंद्र कुमार जिला राजस्व शाखा, अमित कुमार औरंगाबाद प्रखंड, जिला स्थापना शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक रविरंजन भारती जिला नजारत शाखा, पदस्थापना की प्रतीक्षा में बैठे उच्च वर्गीय लिपिक कृष्ण कुमार बैठा बारुण प्रखंड, जिला सामान्य शाखा के लिपिक घनश्याम सिंह जिला निलाम पत्र शाखा, गोह अंचल के लिपिक पिकेश कुमार लेखा शाखा, जिला लेखा शाखा के लिपिक देवराज राम जिला जन शिकायत, जिला स्थापना शाखा के लिपिक सचिन कुमार जिला अभिलेखागार, जिला अभिलेखागार के लिपिक प्रतिभा कुमारी को जिला स्थापना शाखा, जिला कोषागार के लिपिक धनंजय ठाकुर को औरंगाबाद अंचल, दाउदनगर अनुमंडल के लिपिक राकेश राम को जिला गोपनीय शाखा, कुटुंबा प्रखंड के सहायक प्रशासी पदाधिकारी लालेंद्र बैठा को जिला कोषागार, औरंगाबाद अनुमंडल के धनंजय कुमार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, हसपुरा अंचल के लिपिक समीर राज को देव अंचल, ओबरा अंचल के लिपिक धर्मेंद्र कुमार को औरंगाबाद प्रखंड, देव अंचल के लिपिक दीपक प्रसाद को हसपुरा अंचल, औरंगाबाद प्रखंड के लिपिक विजय कुमार को गोह अंचल में स्थानांतरित किया गया है. हसपुरा अंचल के उच्च वर्गीय लिपिक मनोज कुमार को जिला राजस्व शाखा (जिला गोपनीय शाखा), पदस्थापना की प्रतीक्षा में बैठे लिपिक नीतीश कुमार सिंह को जिला राजस्व शाखा (राजकीय पॉलिटेक्निक औरंगाबाद), गोह अंचल के लिपिक उत्तम कुमार को जिला स्थापना शाखा (जिला परिवहन कार्यालय) में प्रतिनियुक्त किया गया है. कुटुंबा अंचल के प्रधान लिपिक संजय कुमार की जिला परिवहन कार्यालय से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गयी है. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मनरेगा समेत विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है. तबादला करते हुए संबंधित पदाधिकारी को डीएम द्वारा आदेश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए स्थानांतरित कर्मियों को स्थानांतरित प्रखंड में योगदान देने के लिए विरमित करना सुनिश्चित करेंगे. स्थानांतरित कर्मियों को तीन दिनों के अंदर अपना प्रभार सौंप कर योगदान देने का आदेश दिया गया है. स्थानांतरित कर्मियों को कहा गया है कि जुलाई महीना का वेतन अगले पदस्थापित कार्यालय से उन्हें भुगतान किया जाएगा .प्रशासनिक सूत्रों से पता चला कि मनरेगा के 154 ग्रामीण आवास सहायकों का तबादला किया गया है. उन्हें एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में पदस्थापित किया गया है. विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायत में पदस्थापित चार जन सेवकों का तबादला किया गया है. रफीगंज में पदस्थापित एवं नवीनगर में प्रतिनियुक्त जनसेवक अमित कुमार को नवीनगर से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए हसपुरा में और रफीगंज में ही पदस्थापित एवं कुटुंबा में प्रतियुक्त पारसनाथ सिंह को प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए देव प्रखंड में पदस्थापित किया गया है. हसपुरा में पदस्थापित व नवीनगर में प्रतिनियुक्त सुरेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दिया गया है. ओबरा में प्रतिनियुक्त व नवीनगर में पदस्थापित जन सेवक शिव पूजन राम की ओबरा से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जिले के प्रखंडों में पदस्थापित 21 कार्यपालक सहायकों का एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नौ लेखापालों का एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में तबादला किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 11 ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों का तबादला किया गया है. विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित प्रखंड स्तरीय नौ कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण किया गया है. 41 प्रखंड स्तरीय लेखापाल सह आईटी सहायकों का स्थानांतरण किया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायत में पदस्थापित या प्रतिनियुक्त 36 पंचायत सचिवों का तबादला किया गया है. 34 तकनीकी सहायकों का तबादला किया गया है.129 पंचायत कार्यपालक सहायकों का तबादला एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है