13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबी प्रतीक्षा के बाद मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होने की कगार पर

लंबे अर्से के बाद गिरिडीह जिलावासियों का मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होने की कगार पर है. राज्य सरकार से मेडिकल कॉलेज खोलने की हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर एक ओर गिरिडीह-डुमरी मार्ग के बगल भूमि चिह्नित कर लिया गया है.

लंबे अर्से के बाद गिरिडीह जिलावासियों का मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होने की कगार पर है. राज्य सरकार से मेडिकल कॉलेज खोलने की हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर एक ओर गिरिडीह-डुमरी मार्ग के बगल भूमि चिह्नित कर लिया गया है, वहीं दूसरी ओर जमीन हस्तांतरण को लेकर तमाम प्रक्रिया पर मंथन शुरू हो गया है. लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग की जा रही थी, लेकिन कतिपय कारणों से इस प्रस्ताव की स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी. इस दिशा में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रयास शुरू किया. उनका प्रयास रंग लाया और सरकार के प्रधान सचिव द्वारा डीसी को लिखे पत्र के बाद कॉलेज के लिए बदगुंदा कला में जमीन चिह्नित की गयी है. 25-30 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनने का प्रस्ताव है.

मेडिकल कॉलेज खुलने से जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा : सुदिव्य

विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने से जिले के लोगों को कई चिकित्सीय सुविधाएं प्राप्त होगीं. कहा कि जमीन चिह्नित हो गया है. अब अंतर विभागीय जमीन का हस्तांतरण किया जायेगा. गिरिडीह सीओ जमीन का सीमांकन कर एसी के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. इस प्रस्ताव को एसी व डीसी के पास भेजा जायेगा. डीसी द्वारा भूमि का अंतर विभागीय हस्तांतरण की प्रक्रिया होगी. तत्पश्चात इसे स्वास्थ्य विभाग के पास भेजा जायेगा. विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद डीपीआर बनाया जायेगा. इसके बाद कैबिनेट से फंड की स्वीकृति होगी. कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द तमाम प्रक्रियाओं का निष्पादन हो जाये. बताया कि गिरिडीह सीओ को चिह्नित जमीन का सीमांकन करने का निर्देश दिया गया है.

क्या कहते हैं गिरिडीह के लोग

झारखंड सरकार ने गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह काफी खुशी की बात है. निश्चित तौर से गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. वहीं दूसरी ओर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सुविधा होगी. यहां पर छात्र कम खर्च में मेडिकल की पढ़ाई कर पायेंगे. अभी मेडिकल की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को बाहर जाना पड़ता है.

– अशोक विश्वकर्मा, बदडीहा

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का प्रयास रंग लाया है. गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति से छात्रों अपनों के बीच रहकर मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा. वहीं अभिभावकों को समय और खर्च की बचत होगी. इस ऐतिहासिक कार्य के लिए विधायक और झारखंड सरकार को धन्यवाद करते हैं. अब जल्द से जल्द निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू किये जाने की जरूरत है.

– नूर अहमद, गिरिडीह

यह काफी ऐतिहासिक फैसला है. वर्षों से यहां के लोग मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे. मेडिकल कॉलेज खुलने से डॉक्टर, नर्स व मेडिकल स्टाफ होंगे. बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का लाभ लोगों को मिलेगा. गिरिडीह के लोगों को गुणवत्ता स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गिरिडीह विधायक का प्रयास सराहनीय है.

– दिलीप रजक, गिरिडीह

मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने से हर लोगों में काफी खुशी है. लोगों को काफी वर्षों से इसका इंतजार था. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने सरकार के समक्ष इस प्रस्ताव को रखकर मंजूरी प्रदान कराया है. निश्चित रूप से यह काफी प्रशंसनीय है. इसका व्यापक लाभ जिलेवासियों को मिलेगा. अब मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर तमाम प्रक्रियाओं का जल्द से जल्द निष्पादन होने का इंतजार है.

– विभूति भूषण, बनियाडीहB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें