पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक महिला गीता देवी की स्कूटी शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से चोरी हो गयी. प्रखंड कार्यालय से बाइक चोरी की यह दूसरी घटना है. बताया गया कि गीता देवी जेएसएलपीएस कम्युनिटी कोर्डिनेटर के पद पर कार्यरत है. हमेशा की तरह शनिवार को भी स्कूटी से प्रखंड कार्यालय आई थी. स्कूटी खड़ी कर वह कार्यालय गयी और उसकी स्कूटी गायब हो गयी. इसे लेकर पीरटांड थाना को सूचित करते उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
ससुराल आये युवक की बाइक चोरी
बेंगाबाद के पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार गांव से बेंगाबाद के घुठिया स्थित ससुराल आये युवक की ग्लैमर बाइक को चोरों ने टपा लिया. पीड़ित विनोद राणा के अनुसार वह शनिवार को घुठिया गांव के बंधु राणा के घर अपने ससुराल आये थे. घर के सामने अपनी ग्लैमर बाइक जेएच 11 एक्स 3450 खड़ी कर अंदर गये. कुछ देर बाद जब वह बाहर निकले तो बाइक नहीं थी. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी लेकिन बाइक का सुराग नहीं मिला. परेशान होकर बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.औरा बाजार से बाइक की चोरी
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औरा बाजार से शनिवार को चोरों ने दिन दहाड़े बाइक चोरी कर ली. बेको निवासी अमरु कुम्हार ने बगोदर थाना में शिकायत की है. कहा है कि वह औरा बाजार के सर्विस लेन में बाइक संख्या जेएच 11एएच 9460 खड़ी कर सामान खरीदारी करने एक दुकान गया था. करीब 20 मिनट बाद वापस लौटने पर बाइक गायब मिली. अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक नहीं मिली. उसने पुलिस से बाइक खोजने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है