18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून की आधी रात दर्ज होगी नयी धारा के तहत प्राथमिकी व अनुसंधान : एसपी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संशोधित कानून पर कार्यशाला, दी गयी कई जानकारियां

बोकारो. कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में शनिवार को संशोधित कानून की जानकारी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. एसपी श्री प्रकाश ने कहा कि 30 जून की आधी रात से संशोधित कानून की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही उसी धारा के तहत अनुसंधान भी पुलिस अधिकारी करेंगे. आमलोगों को भी नये संशोधित कानून की जानकारी दी जायेगी. उन्हें भी जागरूक बनाया जायेगा. नये संशोधित कानून को लेकर पुलिस अधिकारियों को सजगता के साथ काम करने की जरूरत है. परेशान होने की जरूरत नहीं है. किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत संबंधित वरीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करे. समय के साथ सजगता से संशोधित कानून के साथ काम करने में सहूलियत होगी. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, चास मुफस्सिल थाना प्रभारी श्यामल मंडल, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे, पिंड्राजोरा, कमसार, पेटरवार, चंदनकियारी, बेरमो सहित सभी थाना के थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें