कुरसेला. नगर पंचायत स्थित सभागार में शनिवार को मुख्य पार्षद लवली कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार आयोजित किया गया. बैठक में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षदों के साथ सहायक लोक स्वच्छता एवं अपविष्ट प्रबंधन के पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, सफाई सुपरवाइजर, कनीय अभियंता व सफाई कर्मियों ने भाग लिया. आगामी मानसून को लेकर कुरसेला क्षेत्र अंतर्गत जलजमाव के संभावित स्थिति पर नियंत्रण सहित नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने पर विचार विर्मश किया गया. मामले में सात प्रस्ताव को पारित किया गया. निर्णय के तहत संबंधित एनजीओ के सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के छोटे बड़े नालों का उड़ाही का कार्य समय पूर्व पुरा करें. वार्ड पार्षदों के संबंधित वार्डो में जलजमाव की स्थितियों में राबिस गिराने का निर्णय लिया गया. कुरसेला बाजार के नाला का जीर्णोद्वार कार्य समय पर पुरा करने का कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया. जल निकासी में अवरोध बनने वाले अतिक्रमण को हटाने की बात कही गयी. मानसून अवधि में संक्रमण व मच्छरों के प्रकोप के रोक थाम के लिये समय अंतराल पर ब्लिचिंग पाउडर फागिंग करने के लिये निर्देशित किया गया. मानसून को लेकर टीम का गठन कर संबंधित अधिकारियों कर्मियों को नामित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है