दरभंगा. लनामिवि ने दो प्रधानाचार्य, एक बर्सर एवं दो एकाउंटेंट से कारण पृच्छा किया है. इनसे तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है. ससमय जवाब नहीं मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार जिन लोगों से कारण पृच्छा की गयी है, उसमें जीडी काॅलेज बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार, बर्सर डॉ कमलेश कुमार, एकाउंटेंट कल्याणेश अग्रवाल तथा एसके महिला कॉलेज बेगूसराय के प्रिंसिपल डॉ विमल कुमार एवं एकाउंटेंट राजेश कुमार शामिल है. जारी पत्र में कहा गया है कि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने 27 जून को निरीक्षण के दौरान कॉलेज का कैश बुक अपूर्ण पाया था. यह गैर क्षमा योग्य अपराध है, ऐसी स्थिति में सेवामुक्त करने की कार्रवाई की जा सकती है. कॉलेज का कैश बुक मेंटेन नहीं रहना विवि के नियम एवं निर्देश दोनों के विरुद्ध है. पत्र जारी होने के तीन दिनों के भीतर जवाब के साथ कैश बुक अपडेट कर वीसी सचिवालय में जांच कराने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है