प्रतिनिधि, दानापुर
शनिवार को हुई बारिश के कारण पीपा पुल के उत्तरी छोर का पहुंच पथ ध्वस्त हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग जाने से करीब दो घंटे तक पुल पर आवागमन बाधित रहा . जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.दियारावासियों ने बताया कि बारिश के कारण उत्तरी छोड़ पुरानी पानापुर घाट पर पहुंच पथ ध्वस्त हो गया है. जिससे गिट्टी, सीमेंट व सामग्री लदे ट्रैक्टरों को उत्तरी छोर पर पहुंच पथ पर चढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हादसे की आशंका बनी हुई है. पुल संवेदक द्वारा मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है, जिससे दियारावासियों में असंतोष है. दियारा के लोगों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में कोई वृद्धि भी नहीं हुई है और विभाग द्वारा पुल खोलने का आदेश दे दिया गया है. इससे दियारावासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता करीम ने बताया कि संवेदक को पुल खोलने का आदेश दिया गया है. पुल के उत्तरी छोर का पहुंच पथ ध्वस्त हो गया है. इसकी जांच करायी जायेगी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है