बोकारो. झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर शनिवार को निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तीन वर्ष पूरा होने पर रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास परिसर में निपुण समागम का आयोजन कर जिला स्तरीय टीएलएम (टीचर लर्निंग मेटेरियल) मेला सह प्रदर्शनी लगायी गयी. शुरुआत अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्यबाला, कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार, एडीपीओ ज्योति खलखो सहित अन्य पदाधिकारी ने किया.
डीइओ श्री लोहरा ने बताया कि टीएलएम के माध्यम से आनंददायी शिक्षा देने के निमित्त तथा प्राथमिक कक्षाओं में उनकी मातृभाषा के तहत जिले के सभी वर्ग एक से पांच तक के विद्यार्थियों को निपुण बनाना है. बताया कि निपुण भारत एफएलएन मिशन के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह पहल की गयी है. यह एक व्यापक शिक्षा कार्यक्रम है, जिसमें निपुण भारत के तीन प्रमुख लक्ष्य है, जिनमें शिक्षक क्षमता निर्माण, उच्च गुणवत्ता युक्त छात्र शिक्षक संसाधनों शिक्षण सामग्री का विकास और प्रत्येक बच्चे की प्रगति पर नजर रखना है. मेला के उद्देश्य पर बताया कि टीएलएम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था और जो भी सामग्री बनायी गयी है उसी की प्रदर्शनी लगायी गयी है. उन्होंने बताया इस मेला में 100 शिक्षकों ने भाग लिया. इसके अलावा कई सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया.विद्यार्थियों ने स्टॉल पर प्राप्त की जानकारी
मेला में सभी प्रखंड शिक्षा परियोजना की ओर से स्टॉल लगाया गया. शिक्षण अधिगम सामग्रियों का विद्यार्थियों ने अवलोकन कर आकर्षक तरीके से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य भाषा की जानकारी प्राप्त की. बताते चलें कि विद्यार्थियों को निपुण बनाने के लिए आयोजित मेला में दर्जनों स्टॉलों में टीएलएम सामग्रियों से संबंधित चित्र व कला के जरिये खेल एवं अनुकूल माहौल में बुनियादी विकास संख्यात्मक ज्ञान के बारे में बताया गया. शिक्षकों ने बताया कि निपुण समागम मेला है और इस मेले में बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षकों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला. मेला का सभी अतिथियों ने भी स्टालों का निरीक्षण किया. मौके पर एपीओ कुलदीपक अग्रवाल, बीइइओ प्रतिमा दास, एआरएस पब्लिक स्कूल (एलएच) के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है