22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राह्मण बरारी बस्ती को शिफ्ट करने की पहल

ब्राह्मणबरारी बस्ती में हैवी ब्लास्टिंग के समाधान को लेकर जीएम ने लोगों के साथ बैठक की. गांव के पुनर्वास का आश्वासन दिया गया.

ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष लगा दी सवालों की झड़ी

जोड़ापोखर.

ब्राह्मण बरारी बस्ती के समीप सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में आये दिन हैवी ब्लास्टिंग से बस्ती के एक दर्जन से ज्यादा घरों में दरार पड़ गयी हैं. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से गुहार लगाये जाने पर दना जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने शनिवार को ब्राह्मण बरारी में ग्रामीणों के साथ बैठक की. गांव की ज्योत्सना देवी, बच्चन बाउरी, बबलू चक्रवर्ती, नेपाल भट्टाचार्य, मनोज बाउरी, गोपाल महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग द्वारा हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरारें पड़ गयी हैं. कभी भी अनहोनी हो सकती है. रात को घर में सोने से डर लगता है. डंपिंग स्थल के करीब घनी आबादी है. ओबी डंपिंग से बस्ती के लोगों में सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उसकी शिकायत बीसीसीएल प्रबंधक से कई बार की गयी. अगर जल्द इसे रोका नहीं गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

2017 में बस्ती का हुआ था सर्वे

महाप्रबंधक श्री चक्रवर्ती ने कहा कि वर्ष 2017 में बस्ती काे पुनर्वासित करने के लिए सर्वे किया गया था, जिसमें 364 लोगों को सूचीबद्ध किया गया था. अभी बस्ती में 136 परिवार रहते हैं, जिन्हें हैवी ब्लास्टिंग व ओबी डंपिंग के कारण परेशानी होती है. जीएम ने ग्रामीणों को हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने तथा पूरी बस्ती को पुनर्वासित करने के लिए प्रशासन सहित अन्य से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया. बैठक में सुरेश चक्रवर्ती, सुनील चक्रवर्ती, कालाचंद बाउरी, पिनू चक्रवर्ती, रवींद्रनाथ चक्रवर्ती, बिकनी महताइन, शिबू, विजय मोदी, रवि बाउरी आदि थे.

हैवी ब्लास्टिंग के बाद लोदना में सड़क जाम, काम किया ठप

लोदना.

लोदना क्षेत्र के जयरामपुर अंतर्गत सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में शनिवार को हैवी ब्लास्टिंग के पत्थर लोदना छह नंबर के कई घरों पर गिरे, जिससे कई लोग बाल-बाल बच गये. आक्रोशित ग्रामीण लोदना सीआइएसएफ चेकपोस्ट के समीप पहुंचे व सड़क जाम कर दिया. उससे परियोजना का काम ठप हो गया. ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग व लोदना प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पाकर लोदना ओपी पुलिस, सीआइएसएफ व पीओ अरुण पांडेय पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इससे पहले आक्रोशित लोगों ने घटना की जानकारी बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन को दी, लेकिन किसी के नहीं पहुंचने पर हंगामा किया. कहा कि बीसीसीएल अधिकारी आउटसोर्सिंग कंपनी के दबाव में काम कर रहे हैं. शिकायत के बाद भी हैवी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लग रही है. पूर्व में भी हैवी ब्लास्टिंग से विंध्याचल पासवान के आवास पर पत्थर गिरा था. उस समय वार्ता में प्रबंधन द्वारा हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने की बात कही गयी थी, पर उस पर रोक नहीं लगायी गयी. जाली व सायरन को भी उपयोग नहीं हो रहा है. उसके बाद पीओ व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. उसमें तय हुआ कि जाली लगा कर हैवी ब्लास्टिंग की जायेगी. छह नंबर के लोगों को जल्द करमाटांड़ में पुनर्वासित किया जायेगा. सोमवार को कुछ लोगों को आवास आवंटन पत्र दे दिया जायेगा. इस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान तीन घंटे तक परियोजना काम ठप रहा. मौके पर बीरु पासवान, मो मनौव्वर, विनोद रवानी, राजू प्रसाद, दीपेश कुमार, रीना देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें