11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शामपुर बाजार में लगे एटीएम से चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे को किया अवरुद्ध

शामपुर बाजार में लगे एटीएम से चोरी का प्रयास

एटीएम में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस, एटीएम से संबंधित बैंक अधिकारियों को दी सूचना फोटो संख्या : फोटो कैप्शन : 4. एटीएम को तोड़ा प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर —————————— शामपुर थाना क्षेत्र के शामपुर बाजार में लगे एटीएम में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एटीएम से रुपये चोरी का प्रयास किया. लेकिन चोर इस कारनामे में सफल नहीं हो पाये. हालांकि एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया. चोरों की इस करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिसके वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी. जानकारी के अनुसार चोरों ने सर्वप्रथम शामपुर बाजार में लगे एटीएम में प्रवेश किया और एटीएम में लगे सीसीटीवी के कैमरे पर कागज डालकर वीडियो फुटेज के रिकॉर्डिंग को अवरुद्ध किया. जिसके बाद एटीएम से रुपए चोरी करने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन रुपये चोरी करने में सफल नहीं हो पाये और एटीएम के ऊपरी हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि एटीएम के अन्य हिस्से को भी तोड़कर रुपए निकासी का प्रयास किया. इधर घटना की सूचना पाकर शामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित एटीएम के अधिकारियों को भी सूचना दी. गौरतलब है कि शामपुर बाजार में जिस जगह एटीएम लगाया गया है, वह पूर्व के शामपुर सहायक थाना के बिल्कुल करीब है. एनएच किनारे स्थित एटीएम में चोरी के असफल प्रयास और एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करने की घटना को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा जोरों पर है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें