ओडिशा का रहने वाला है गिरफ्तार विपिन सोई, रिमांड पर लेगी पुलिस
आसनसोल की ज्वेलरी दुकान में लूट की थी योजना
निरसा.
निरसा में पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरप्रांतीय आपराधिक गिरोह के मास्टर माइंड ओडिशा निवासी विपिन सोई को धनबाद व आसनसोल की पुलिस ने शनिवार को आसनसोल से गिरफ्तार कर लिया है. आसनसोल की ज्वेलरी दुकान में लूट को अंजाम देने जा रहे अंतरप्रांतीय गैंग के दो सदस्यों को एसएसपी के निर्देश पर निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुरुवार की निरसा के रामकनाली से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इसमें बिहार निवासी शिशुपाल कुमार व टमन कुमार शामिल था. गिरोह में शामिल पांच अपराधी आसनसोल की ज्वेलरी दुकान में लूट को अंजाम देने के लिए बोलेरो से जा रहे थे. गिरोह के मास्टर माइंड विपिन सोई को पुलिस ने धर दबोचा. उसी ने ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनायी थी. विपिन आसनसोल में रहकर ज्वेलरी दुकान की रेकी कर रहा था. उसी ने बिहार के अपराधियों को आसनसोल बुलाया था. निरसा व आसनसोल पुलिस गिरफ्तार गिरोह के सरगना विपिन सोई, शिशु पाल कुमार टमन कुमार को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया कर रही है. विदित हो कि निरसा से गिरफ्तार दो अपराधियों के पास से पुलिस एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 23 जिंदा कारतूस, सात मोबाइल व एक बोलेरो वाहन जब्त किया था. सभी आसनसोल जा रहे थे.साइबर पुलिस ने मनियाडीह से तीन लोगों को पकड़ा
टुंडी.
धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने शनिवार को टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र से तीन लोगों को पकड़ा है. चरक गांव से दो तथा बिसनाटांड़ से एक युवक को पकड़ा गया है. पकड़े गये युवकों को साइबर पुलिस धनबाद ले आयी है. साइबर पुलिस तीनों से थाना में हाल के दिनों में विभिन्न ठगी मामले में पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई युवकों का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गये सभी युवक एक ग्रुप बनाकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाने का काम करते हैं. पुलिस कई दिनों से इन पर नजर रख रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है