15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann ki Baat: स्वतंत्रता सेनानियों सिदो-कान्हू का बलिदान आज भी देशवासियों को करता है प्रेरित, पीएम मोदी ने कहा

Mann ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी देश की जनता को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद उनका ये पहला संबोधन कार्यक्रम में है.

PM Narendra Modi first Mann ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि फिर एक बार मैं अपने परिवारजनों के बीच हूं. मैंने विदा लिया था फिर से मिलने के लिए. मुझे देश के लोगों ने कई संदेश भेजे. 2024 का चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव था. इसमें आपकी भागीदारी महत्वपूर्ण रही. चुनाव में लोगों ने संविधान, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना अटूट भरोसा जताया.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हूल आंदोलन का जिक्र किया. उन्होंने इस दौरान एक संताली गाना भी प्ले किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी आज हूल दिवस मनाते हैं. आज 30 जून का दिवस आदिवासी समुदाय के लिए बहुत खास है. अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई गई थी. यह विद्रोह 1857 की क्रांति से पहले दो सौ साल पहले हुआ था. हमारे आदिवासी समुदाय की जनता के खिलाफ अंग्रेजों ने तमाम प्रतिबंध लगा दिए थे. इस लड़ाई में झारखंड के वीर सिदो और कान्हू शहीद हुए थे.

धरती मां की रक्षा करें: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम के मध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी मां के कर्ज को कभी चुका नहीं सकते हैं. मां हर किसी के जीवन में बहुत ही खास होती है. इसलिए हम इस बार पर्यावरण दिवस पर एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. अपनी मां के नाम पेड़ लगाएं और तस्वीरें मुझे भेज दें. देशवासियों से अपील करता हूं कि पर्यावरण दिवस के लिए हर देशवासी अपनी मां के नाम पेड़ लगाएं और धरती मां की रक्षा करें.

ओलंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी ओलंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही भारतीय दल से मिलूंगा. आप भी अपने-अपने तरीके से भारतीय टीम को शुभकामना संदेश भेजें. आपकी उम्मीदें रंग लाएंगी. हम खेल में भी लगातार आगे की ओर बढ़ेंगे.

Read Also : T20 World Cup: PM Modi ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए दी बधाई, अन्य खिलाडियों की भी की प्रशंसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें