23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक जी के भतीजों को ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, 5400 से अधिक गाड़ियों का कटा चालान

उत्तर प्रदेश लंबे समय से चली आ रही VIP संस्कृति की समस्या के लिए जाना जाता है, जिसे 'चाचा विधायक हैं हमारे' के नाम से कुख्यात किया जाता है. इसका मतलब है कि रसूखदार लोग अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल नियमों को तोड़ने और जुर्माने से बचने के लिए करते हैं.

Noida Traffic Police: Noida में VIP कल्चर पर लगाम लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनरेट ने दो सप्ताह तक चलने वाले यातायात अभियान के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 5,400 से अधिक चालान जारी किए हैं.

उत्तर प्रदेश लंबे समय से चली आ रही VIP संस्कृति की समस्या के लिए जाना जाता है, जिसे ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ के नाम से कुख्यात किया जाता है. इसका मतलब है कि रसूखदार लोग अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल नियमों को तोड़ने और जुर्माने से बचने के लिए करते हैं.

Drink & Drive Challan:शराब पीकर गाड़ी चलाई तो कटेगा बड़ा जुर्माना

यह दो सप्ताह का अभियान 11 जून से 25 जून तक यातायात व्यवस्था को सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चलाया गया था. डीसीपी (यातायात) अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में, इस अभियान में वाहनों पर लाल और नीली बत्ती, हूटर/साइरन और पुलिस के रंगों के अनधिकृत उपयोग पर रोक लगाने पर ध्यान दिया गया. इस अभियान में जाति और समुदाय के स्टिकर लगाने वाले वाहनों और अनुबंधित वाहनों को छोड़कर, ‘यूपी सरकार’ और ‘भारत सरकार’ के झूठे निशान लगाने वाले वाहनों को भी निशाना बनाया गया.

Nexon और Punch भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, दोनों में कई धांसू फीचर्स

अभियान की अवधि के दौरान, पुलिस ने हूटर, सायरन और लाल/नीली बत्ती के अनधिकृत उपयोग के 1,604 मामले दर्ज किए. इसके अलावा, वाहनों पर पुलिस के रंगों के दुरुपयोग के लिए 371 चालान जारी किए गए. साथ ही, पीटीआई के अनुसार, 3,430 वाहन जाति और समुदाय के स्टिकर या अनधिकृत सरकारी चिह्न लगाते पाए गए.

पुलिस ने कहा, “कुल मिलाकर, अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ 5,405 कार्रवाई की गई.” डीसीपी यादव ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि सड़कों पर अनुशासन बना रहे और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

बरसात में बाढ़ जैसे हालात में भी आप सरपट दौड़ा सकेंगे अपनी गाड़ी, इन 5 उपायों को करें फॉलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें