21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में समय से पहले चुनाव कराना चाहता है केंद्र, पंचकठिया में बोले हेमंत सोरेन

Hemant Soren on Hul Diwas: हेमंत सोरेन ने हूल दिवस पर सिदो-कान्हो को श्रद्धांजलि देने के बाद बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि सरकार समय से पहले चुनाव कराना चाहती है.

Hemant Soren on Hul Diwas: हूल दिवस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू, फूलो-झानो की धरती भोगनाडीह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार उनके खिलाफ साजिश रच रही है. ये लोग समय से पहले झारखंड विधानसभा चुनाव कराना चाहते हैं.

झारखंड सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं होने देना चाहता केंद्र : हेमंत

हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं होने देना चाहते. हमने राज्य का बकाया पैसा मांगा, तो मुझे जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि अब ईडी-सीबीआई और जेल-फांसी से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. आने वाले चुनाव में ऐसा परिणाम हमलोग देंगे कि विकास की गति और बढ़ेगी.

ऐसा कानून बनाएंगे कि खनिज संपदा में यहां के लोगों को मिले हक

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में हमलोग ऐसा कानून बनायेंगे कि खनिज संपदा में यहां के स्थानीय लोगों को हक मिलेगा. ये लोग हमारे जल, जंगल, जमीन को बेचना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.

Hemant Soren Kalpana Soren Champai Soren At Bhognadih Hul Diwas 3
हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन. साथ में कल्पना सोरेन, दीपिका पांडेय सिंह और विजय हांसदा भी हैं. फोटो : प्रभात खबर

हूल जोहार से हेमंत सोरेन ने शुरू किया अपना संबोधन

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हूल जोहार कहकर अपना संबोधन शुरू किया. कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से ये लोग रोड़ा अटका रहे हैं. इस बार जब चुनाव होगा, तो ऐसा परिणाम राज्य में आयेगा कि विकास की गति और तेज होगी. अभी मुझे जेल से आये 2 ही दिन हुए हैं और देश के बड़े-बड़े नेता पुन: षड्यंत्र के तहत मुझे जेल भिजवाना चाह रहे हैं.

लाठी खाकर और संघर्ष से आगे बढ़े हैं, डरने वाले नहीं : हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि हमलोग पुलिस की लाठी खाकर और संघर्ष करके आगे बढ़े हैं, डरने वाले नहीं हैं. केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपए बकाया मांगा, तो मुझे फर्जी और बेबुनियाद केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया. लेकिन, अब हमलोग हर हाल में हक लेकर रहेंगे. मैंने झुकना कभी नहीं सीखा.

झारखंड में फिर परीक्षा की घड़ी आ रही है

पूर्व सीएम ने कहा कि हमने पहले कहा था कि हमारी सरकार बनेगी, तो यह हेडक्वार्टर से नहीं गांव से चलेगी. हमारी सरकार गांव से चली. राज्य में पुन: परीक्षा की घड़ी आ रही है. ये लोग समयावधि से पहले राज्य में चुनाव कराना चाहते हैं. हम उनसे यह कहना चाहते हैं कि उतना लेट क्यों, कल ही चुनाव कराएं. आपको मालूम है कि सच्चाई को ज्यादा दिन तक सिक्कड़ से बांधकर नहीं रखा जा सकता.

Champai Soren Hul Diwas Jharkhand
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. फोटो : प्रभात खबर

ये लोग जल, जंगल, जमीन को बेचना चाहते हैं

ये लोग यहां के जल, जंगल, जमीन को बेचना चाहते हैं और राज्य को लूटना चाहते हैं. हमलोग ऐसा कानून बनायेंगे कि यहां की खनिज संपदा का हक यहां के स्थानीय लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमने प्राइवेट नौकरियों में भी स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है. इस पर हमारी नजर बनी हुई है.

गठबंधन सरकार में तेजी से हो रहा है झारखंड का विकास : चंपाई

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद) की सरकार में राज्य में तेजी से विकास हो रहा है. 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सरकार पेंशन दे रही है. युवाओं को सरकारी नौकरी दे रहे हैं.

सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर चंपाई, हेमंत, कल्पना ने किया माल्यार्पण

इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भोगनाडीह पहुंचे. यहां सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं. गांडेय से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन ने भी सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Champai Soren Hul Diwas Jharkhand 1
हेमंत सोरेन और चंपाई सोरेन ने परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. फोटो : प्रभात खबर

वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा का किया गया अनावरण

रविवार (30 जून) को साहिबगंज जिले के बरहेट स्थित भोगनाडीह में सीएम चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने सिदो-कान्हू पार्क में अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू एवं चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया.

पंचकठिया के क्रांति स्थल पर योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

हूल दिवस पर ये सभी नेता बरहेट के पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल गए. वहां पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके शहीद सिदो-कान्हू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इसके बाद आयोजित समारोह में योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

Also Read

Jharkhand News: हूल दिवस पर सिदो-कान्हू के गांव में लगे हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे

Hul Diwas: हूल कोई विद्रोह नहीं, अंग्रेजों, जमींदारों और महाजनों के खिलाफ युद्ध था

Hool Diwas: साहिबगंज में भाजपा को मशाल जुलूस निकालने से रोका, 15 मिनट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें