20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: झारखंड में 5 करोड़ की लागत से बन रहा पुल मानसून की बारिश में ढहा, भाजपा ने सरकार पर बोला हमला

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में ओरगा नदी पर 5 करोड़ की लागत से बनने वाला पुल मानसून की बारिश में ढह गया. बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा.

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में एक निर्माणाधीन पुल मानसून की पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गया. इस पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार पर हमला बोला है. कहा कि अरगा नदी पर पुल का गिरना सरकार के भ्रष्टाचार का एक और काला अध्याय है. दरअसल, बिहार के बाद अब झारखंड के गिरिडीह जिले में एक पुल गिर गया. जिले के देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क के डुमरीटोला और कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी पर यह पुल बन रहा था. शनिवार की रात को हुई जोरदार बारिश से ओरगा नदी का जलस्तर बढ़ गया और पुल का गर्डर टूटकर गिर गया. इसका एक पाया भी टेढ़ा हो गया. पुल टूटने की आवाज से आसपास के ग्रामीण डर गए. 5 करोड़ की लागत से बन रहे पुल के टूटने पर भाजपा ने सरकार को निशाने पर लिया है. भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि करोड़ों की लागत से बन रहे पुल के पहली बारिश में गिर जाने की घटना इस सरकार की मॉनिटरिंग और कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है. निर्माणाधीन पुल का गिरना राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का एक और काला अध्याय है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल 7 माह से हेमंत सोरेन पार्ट-1 और हेमंत सोरेन पार्ट-2 सरकार सत्ता में है. संबंधित विभाग में इतने लंबे समय में इस पुल के निर्माण कार्य की क्या मॉनिटरिंग की जा रही थी, कि यह पुल बनने से पहले ही ध्वस्त हो गया. जाहिर है, घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा था और विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार की वजह से आंख मूंदकर बैठे थे. श्री शाहदेव ने अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को टैग कर संबंधित ठेकेदार और मॉनिटरिंग कर रहे संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें