हजारीबाग.
जिले के नौ प्रखंड में पदस्थापित प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक का तबादला किया गया. यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं कार्यहित में उपायुक्त नैंसी सहाय के आदेश पर डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने किया है. इसमें इचाक प्रखंड के प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार को विष्णुगढ़ स्थानांतरित किया है. इसी प्रकार डाडी प्रखंड के मो एखलाख को चौपारण, कटकमदाग के पूर्णिमा कुमारी को इचाक, चुरचू के सुनील कुमार को कटकमदाग, दारू के ललिता कुमारी को पदमा, विष्णुगढ़ के राधेश्याम को बरकट्ठा एवं चलकुशा का अतिरिक्त प्रभार मिला है. चौपारण के ईरफान आलम को कटकमसांडी, कटकमसांडी के रिंकू रविदास को टाटीझरिया के साथ दारू का अतिरिक्त प्रभार बकरट्ठा के अजय कुमार डाडी प्रखंड तबादला किया गया है. यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है. स्थानांतरित सभी कर्मीयों का जुलाई माह का मानदेय नव पदस्थापित प्रखंड़ से किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है