14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में भारी बारिश होने पर फौरन जलनिकासी सुनिश्चित करेगा नगर निगम : महापौर

जलजमाव के स्पॉट को राबिश व इंट के टुकड़े से भरा जायेगा

– जलजमाव के स्पॉट को राबिश व इंट के टुकड़े से भरा जायेगा – कच्ची नालियों का लिया जायेगा सहारा – नगर निगम की बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय पूर्णिया. शहर में भारी व लगातार बारिश होने पर फौरन जलनिकासी की व्यवस्था नगर निगम करेगा. इसके लिए जरूरत हुई किराये पर भी पंपिंग सेट वहन किया जायेगा. रविवार को नगर निगम क्षेत्र अंर्तगत जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा बहाल रखने को लेकर बैठक में महापौर विभा कुमारी ने जलजमाव की चुनौतियों का जिक्र करते हुए त्वरित जलनिकासी की लक्ष्य तय किया. बैठक को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य यह है कि मानसून दस्तक दे चुका है. आने वाले समय में जब लगातार बारिश होगी तो शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होना स्वाभाविक है. यह हम सब जानते और समझते हैं कि जलजमाव हमारी सबसे बड़ी समस्या है. ऐसे में हम सब मिलकर इस समस्या के समाधान पर विचार करें कि इस समस्या का अस्थायी समाधान क्या हो सकता है क्योंकि स्थायी समाधान तो स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम ही हो सकता है. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि मेरे ख्याल से समय रहते हमें समाधान के विकल्प पर विचार कर लेना चाहिए. इसका पहला विकल्प यह हो सकता है कि त्वरित जल निकासी के लिए पंप सेट का सहारा लिया जाये और कच्ची नाली का निर्माण भी कराया जा सकता है.वहीं जरूरत के अनुसार हम राबिश और ईंट के टुकड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बैठक में मुख्य रूप से सदर विधायक विजय खेमका, उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, सिटी मैनेजर शेखर प्रसाद, वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार पासवान, राजीव रंजन सहाय उर्फ बबलू सहाय, दीपा भारती, कल्याणी राय, निर्जला देवी, अर्जुन सिंह, ऋतुराज यादव, स्वपन घोष, किरण देवी, ममता सिंह, आशा महतो, सुरेश सिंह, समसुन खातून, फातिमा, अमित कुमार सोनी, कुमारी खुशबू, अभिजीत कुमार, प्रीति पांडे, नवल कुमार, आतिश सनातनी, ऋषभ कुमार, रेनू मिश्रा, राजी हाशमी, तौकीर रियाज, मुसर्रत जहां, पूजा कुमारी, जितनी देवी, मो. सिताब, मुर्शीद खातून, मेरीसतिला टोप्पो, लखेंद्र साह, सुनीता मांझी, कमली देवी, राकेश राय, गुलाब हुसैन, पूनम देवी, उर्मिला देवी, चांदनी देवी, प्रदीप जायसवाल, अनिल उरांव, प्रधान सहायक उमेश यादव आदि मौजूद थे. पार्षदों से मेयर ने मांगा वार्डवार प्रस्ताव महापौर विभा कुमारी ने कहा कि जलजमाव की समस्या दूर करने पर सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड के संबंध में प्रस्ताव दे सकते हैं. कहा कि नगर निगम क्षेत्र में नालों की साफ-सफाई काफी हद तक हो चुकी है और जरूरत पड़ने पर फिर से कराने में कोई दिक्कत नहीं है. सभी वार्ड पार्षदों ने बैठक के दौरान अपने-अपने विचार रखे.वार्ड पार्षदों की मांग पर बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 15 दिनों के अंदर सभी नालों की सफाई की जाएगी. साथ ही जहां-जहां गड्ढा है एवं पानी जमा होता है उन जगहों को चिह्नित कर ईंट का टुकड़ा एवं राबिश डालकर भरा जाएगा. साथ ही जलजमाव वाली जगह से 24 घंटे के अंदर पंपिंग सेट एवं कच्चा नाला बनाकर पानी की निकासी की जाएगी. चार जोन में निगम क्षेत्र को बांटकर क्रियान्वित होगा प्लान महापौर विभा कुमारी ने कहा कि अभी वर्तमान में नगर निगम के पास अपना 6 पंपिंग सेट मशीन है. इसके अलावा अगर जरूरत हुई तो भाड़ा पर पंपिंग सेट लेकर 24 घंटे के अंदर जल निकासी की जायेगी. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लेकर सभी 46 वार्डों को चार भागों में बांटा गया है . प्रत्येक भाग के लिए एक-एक प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे जल निकासी एवं सड़कों के मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही 24 घंटों के अंदर जलजमाव वाले स्थान से पानी की निकासी करवाएंगे तथा गड्ढों को भरवाएंगे. जिन सड़कों का टेंंडर, उनका निर्माण जल्द मेयर विभा कुमारी ने कहा कि जिन सड़कों का टेंडर हो गया है उसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाये ताकि जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो बैठक के दौरान कई पार्षदों ने कहा कि बरसात में ज्यादातर वेपर लाइट खराब हो जाते हैं जिसके देखरेख एवं ठीक करने पर भी विचार-विमर्श कर सहमति बनी. फोटो. 30 पूर्णिया 6- बैठक में उपस्थित महापौर, विधायक, उपमहापौर एवं नगर आयुक्त 7- बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें