पूर्णिया. लोकसभा चुनाव के बाद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से पहली बार पूर्व विधायक बीमा भारती के प्रति नरम रूख सामने आया है. इसके साथ ही इस बात की संभावना बन रही है कि रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में बतौर प्रत्याशी बीमा को सांसद पप्पू यादव की ओर से समर्थन मिल जाये. रविवार को पप्पू और बीमा के बीच हुई मुलाकात को सियासतदार अलग-अलग आइने से देख रहे हैं. रूपौली उपचुनाव के लिहाज से इस सियासी कदम को नया मोड़ भी बता रहे हैं. इस बीच, सांसद पप्पू यादव ने बताया कि रूपौली विस उपचुनाव के सिलसिले में वे लगातार अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं. आगामी दो जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है. उस मुलाकात के बाद वे अपने अगले कदम का खुलासा करेंगे. इधर, सांसद पप्पू यादव के करीब राजेश यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्णिया के अर्जुन भवन में सांसद पप्पू यादव से मिलने पूर्व विधायक बीमा भारती आयी थीं. दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है. इधर पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि सांसद पप्पू यादव से बातचीत सकारात्मक रही है. गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में सांसद पप्पू यादव के अलावे बीमा भारती भी प्रत्याशी थीं. जहां सियासी घटनाक्रम में श्री यादव को लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उतरना पड़ा था, वहीं बीमा भारती को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया था. उस वक्त जदयू छोड़कर राजद में आयी बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रूपौली विधानसभा के विधायक पद से अपना इस्तीफा दिया था. लोकसभा चुनाव के बाद रूपौली विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा हुई. राजद ने इस चुनाव में बीमा भारती को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. फोटो- 30 पूर्णिया 16- पूर्णिया शहर के अर्जुन भवन में सांसद पप्पू यादव से मिलतीं बीमा भारती. —————– उपचुनाव में जनता के सहारे खड़ा हूं : शंकर सिंह रुपौली. चुनाव प्रचार के क्रम में रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक शंकर सिंह ने कहा कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव में वे सिर्फ जनता के सहारे खड़े है. उन्होंने कहा कि उनके विपक्षियों में से किसी के पास धन बल , जातीय आधार तो कहीं सत्ता पावर पैसा है. इस चुनाव में मंत्री तक सभी एड़ी चोटी एक किये हैं. मगर रुपौली की जनता किसी के बहकावे में नहीं आनेवाली है. यदि जनता ने मौका दिया तो रुपौली का विकास करने का काम करूंगा. रुपौली में डिग्री कालेज, भौवाप्रबल पंचायत से लेकर कोयली सिमड़ा पूरब पंचायत तक रिंग बांध का निर्माण को लेकर पहल होगी ताकि हर साल किसान बाढ की तबाही से बच सके. फोटो. 30 पूर्णिया 17-जन संपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ——– सीएम ने आशीर्वाद देकर मुझे भेजा है : कलाधर मंडल रूपौली. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए से जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल ने रुपौली प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आशीर्वाद देकर क्षेत्र में भेजा गया है. आपकी जो भी मांगे हैं, वह हर हाल में पूरा किया जायेगा. रुपौली प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज, टीकापट्टी और मोहनपुर को प्रखंड बनवाया जाएगा. इस मौके पर रुपौली जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, रुपौली भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, भाजपा टीकापट्टी मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार साह, पंकज मंडल, हिटलर सिंह, योगेंद्र सिंह आदि एनडीए नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. ——————— युवा जदयू ने बनायी रणनीति पूर्णिया. रुपौली प्रखंड स्थित विवाह भवन में रूपौली विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल के नेतृत्व में बैठक कर रणनीति बनायी गयी. बैठक की अध्यक्षता रूपौली प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी एवं मंच संचालन सुमित कुमार साजन ने किया . बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जदयू के अध्यक्ष राकेश कुमार ने आवश्यक मार्गदर्शन किया. बैठक में संजीव सिन्हा ,सौरभ महतो , अभिषेक सिंह ,रमीज राजा ,हिमांशु मंडल , आलोक कुमार अभिनंदन कुमार , अशोक राम , सुमित साजन, अजीत कुमार ,श्रवण कुमार,आलोक कुमार , रूपेश कुमार, सूरज कुमार ,रवि कुमार , निरंजन कुमार, मनीष कुमार, शशिकांत साह, प्रवेज आलम, सुनील मंडल ,अजय मंडल ,गजेंद्र मंडल ,रूपेश कुमार आदि उपस्थित रहे . ——————————— रूपौली उपचुनाव को ले मंत्री लेशी सिंह ने किया सघन जनसंपर्क पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने रूपौली विधानसभा क्षेत्र के रूपौली प्रखंड अन्तर्गत बसंतपुर, गद्दीघाट,बनारसी चौक, मिलिक टोला, बरघरिया चौक समेत दर्जनों ग्रामों में एनडीए से जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल के पक्ष में जनसंपर्क की. मंत्री श्रीमती सिंह ने जनसंपर्क के क्रम में कहा कि यह रूपौली का उपचुनाव है. किस परिस्थिति में यह उप चुनाव हो रहा है है, इससे आप सभी अवगत हैं. 14 महीने बाद बिहार विधानसभा का आम चुनाव होगा. एक बार मुझपर भरोसा कर 14 महीने के कार्यकाल के लिए स्वच्छ छवि के उम्मीदवार कलाधर मंडल को जिताइए.. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि इस चौदह महीने में 24 वर्ष उपेक्षा अपमान का दंश देनेवाले जनप्रतिनिधि को करारा जवाब मिलेगा. फोटो. 30 पूर्णिया 18- जनसंपर्क करतीं मंत्री लेशी सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है