प्रतिनिधि, कुमारखंड श्रीनगर थाना के परमानंदपुर पंचायत में असामाजिक तत्वों द्वारा दस से 15 राउंड फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया. बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू है. जानकारी के अनुसार पंचायत के परमानंदपुर में विवाहिता को भगाने के आरोप में मुखिया पुत्र के साथ मारपीट कर सिर मुंडवाने एवं पुलिस के साथ मारपीट की घटना से एक ओर शनिवार की रात जहां अफरा-तफरी का माहौल रहा. वहीं रविवार के दोपहर बाद लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के चार पांच मोटर साइकिल पर सवार असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्गा मंदिर से लेकर परमानंदपुर चांप तक दस से 15 राउंड फायरिंग कर परमानंदपुर पंचायत में दहशत फैला दिया. डरे सहमें लोग दुकान बंद कर घर के तरफ भागने लगे. इसी बीच लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दे दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां से पुलिस ने गोली का पांच खोखा बरामद किया. थानाध्यक्ष ने गोलीबारी एवं गोली के खोखा बरामदगी के घटना की जानकारी उच्चाधिकारी को दी. सूचना पाते ही श्रीनगर थाना समेत कुमारखंड, भतनी, बेलारी, मुरलीगंज, शंकरपुर थाना एवं 112 के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्मीपुर पंचायत में अज्ञात बदमाशों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया गया है. देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया संदिग्ध बदमाशों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है