फोटो – मधेपुरा -12 निरीक्षण करते डीआरएम,13 ज्ञापन सौंपते डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव ने दिया आश्वासन, कहा रेलवे प्लेटफॉर्म एवं यात्री शेड का विस्तार बरसात के बाद होगा प्रारंभ मुरलीगंज हेल्पलाइन एवं रेल संघर्ष समिति की ओर से सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, मुरलीगंज समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव स्पेशल सैलून से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन निरीक्षण के उपरांत लौटने के क्रम में मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार की संध्या यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव निरीक्षण के दौरान मुरलीगंज हेल्पलाइन सचिव विकाश आनंद, चैंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, रेल संघर्ष समिति के संयोजक राजेश भूत, रेल संघर्ष समिति सदस्य विजय यादव, गोविंदा भगत ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा. सभी ने कहा कि मुरलीगंज रेलवे स्टेशन को 12 करोड़ रुपया वार्षिक आय हैं. आय के अनुपात स्टेशन पर यात्री सुविधा ना के बराबर है, मुरलीगंज स्टेशन का प्लेटफॉर्म (ऊंचीकरण) हाई लेवल बनाया जाये, हाई लेवल नहीं होने के कारण अब तक लगभग 12 यात्रियों की मृत्यु चढ़ने उतरने में हो चुका है. शौचालय, प्रतिक्षालय, पानी, यात्री शेड, रोशनी, बैंच की नहीं है समुचित व्यवस्था – स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा की घोर अभाव हैं, इसमें की सुधार करने की आवश्यकता है. जैसे शौचालय, प्रतिक्षालय, पीने का पानी, यात्री शेड, रोशनी व बैंच की समुचित व्यवस्था. यह सुविधा प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर होनी चाहिए. जनहित, कोसी, जानकी एवं जनसेवा एक्सप्रेस में पूर्णरूपेण सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए. मुरलीगंज स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करवाया जाये. स्टेशन के पास अंडर पास पुल होनी चाहिए. 12553/54 गाड़ी संख्या (वैशाली एक्सप्रेस का विस्तारीकरण पूर्णिया कोर्ट तक की जाये. 13205/06 गाड़ी संख्या (जनहित एक्सप्रेस) लूज समय हैं जिसमें की सुधार की आवश्यकता है. 13170/71 गाड़ी संख्या (हाटे बाजारे एक्सप्रेस) को सहरसा, मधेपुरा पूर्णिया होते हुए सप्ताह में 5 दिन किया जाये. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वर्ष 2018-19 में पीएच-42 अंतर्गत 32.35 करोड़ की लागत से वाशिंग पिट बनना प्रस्तावित था. जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. अनुरोध है कि इस पर पहल कर इसका निर्माण प्रारंभ करवाएं. इससे यहां से लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई जा सके. सहरसा से पूर्णिया रेल लाइन में नियमतः रेल टिकट चेकिंग होनी चाहिए. वही डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने निरीक्षण के उपरांत बताया गया कि तमाम यात्री सुविधाओं की कर्मियों को देखा गया है एवं इस पर जल्द ही पहल की जायेगी. स्टेशन पर उतरने के दौरान उन्हें भी प्लेटफॉर्म नीचे रहने के कारण और असुविधा का सामना करना पड़ा. डीआरएम ने कहा होगा पहल डीआरएम विनय श्रीवास्तव द्वारा आश्वासन दिया पहल किया जायेगा. अभी तो नहीं लेकिन बरसात समाप्त होने के बाद यात्री शेड एवं प्लेटफॉर्म ऊंची करने की दिशा में पहल की जायेगी और बहुत जल्द ही मुरलीगंज रेलवे स्टेशन की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है