20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर व्यवस्था से सड़कों पर पानी ही पानी

नगर पर्षद की बदहाल व्यवस्था के चलते शनिवार पूरी रात और रविवार सुबह नौ बजे तक हुई माॅनसून की बारिश शहर पर भारी पड़ गयी़ इसके चलते पिछले कई महीने से जारी नाला उड़ाही की पोल खुलते देर नहीं लगी.

भभुआ सदर. एक ओर जहां नगर पर्षद के साथ-साथ भले ही भभुआ शहरवासी अपने शहर को स्मार्ट सिटी बनने का सपना देख रहे हो. लेकिन, हर बारिश में नगर पर्षद भभुआ के स्मार्ट बनने की पोल खुलते देर नहीं लगती. नगर पर्षद की बदहाल व्यवस्था के चलते शनिवार पूरी रात और रविवार सुबह नौ बजे तक हुई माॅनसून की बारिश शहर पर भारी पड़ गयी़ इसके चलते पिछले कई महीने से जारी नाला उड़ाही की पोल खुलते देर नहीं लगी. झमाझम बारिश से पहले से ही जाम पड़े शहर के नाले-नालियों ने दम तोड़ दिया और बारिश का पानी नालों के साथ सड़कों, गलियों और मुहल्लों में बहने लगा, जिसके चलते कई मुहल्लों और सड़कों पर भयंकर जलजमाव हो गया. वैसे तो माॅनसून की शुरू हुई तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को पिछले एक महीने से जारी उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर दी. लेकिन, रविवार सुबह छह बजे फिर से आयी तेज बारिश ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी. बारिश से अपराह्न नौ बजे तक शहरवासी और विभिन्न कार्यों से आये लोग जगह-जगह हुए जलजमाव व कीचड़ से जूझते रहे. = जलजमाव व कीचड़ से बढ़ी परेशानी दरअसल, नगर पर्षद प्रशासन की लचर व्यवस्था और पुराने और क्षतिग्रस्त कार्यों की जगह नयी योजनाओं व कार्यों पर विशेष ध्यान दिये जाने के कारण शहर की स्थिति काफी नारकीय बन गयी है़. हाल यह है कि कभी कभार कुछ घंटों की बारिश को भी शहर की सड़कें व गलियों को बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं है़ रविवार सुबह रिमझिम बारिश से शहर के कई स्थानों पर जलजमाव के साथ कीचड़ फैल गया. वहीं, पुराना चौक से उत्तर मुहल्ला, एकता चौक, पश्चिम बाजार छोटकी पुल जाने वाले मार्ग में सड़क पर ऊपर तक जलजमाव होने से लोगों घरों व दुकानों के बाहर तक में पानी भरा रहा. इतना ही नहीं शहर के सब्जी मंडी, पुराना बाजार, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप, चकबंदी रोड, छावनी मुहल्ला, देवी जी रोड, वीआईपी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, भभुआ ब्लॉक, हवाई अड्डा सहित अन्य मार्गों में जलजमाव व कीचड़ की स्थिति ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी़. = जलजमाव से सरकारी कार्यालय भी नहीं रहे अछूते उधर, शनिवार रात तेज बारिश की वजह से सरकारी कार्यालय परिसरों में भी जलजमाव हो गया. खासकर, सदर अस्पताल, नगर थाना, शिक्षा विभाग, प्रखंड व अंचल कार्यालय आदि जगहों पर लोग पानी से होकर जाने पर मजबूर हुए. सदर अस्पताल में तो नाली के पानी की निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं होने के चलते मुख्य द्वार सहित सीएस कार्यालय, डीपीएम ऑफिस और यक्ष्मा केंद्र के बाहर भी जलजमाव हो गया. इसके चलते स्वास्थ्य कारणों से सदर अस्पताल आये लोगों को जलजमाव के कारण मुसीबत का सामना करना पड़ा और अस्पताल के मुख्य द्वार पर घुटनों तक लगे पानी से होकर आना-जाना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें