21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया गया बल

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वैश्य के एकजुटता पर चर्चा किया

त्रिवेणीगंज. राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक रविवार को अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के सभागार में हुई. जिसकी अध्यक्षता वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वैश्य के एकजुटता पर चर्चा किया. कहा कि वैश्य समाज के अंदर 56 उपजाति आते हैं. जिसकी कुल संख्या 22 प्रतिशत से अधिक है. लेकिन खुद समाज को अपने संख्या के बारे में जानकारी नहीं है. जातिगत जनगणना के बाद ये स्पष्ट है कि बिना वैश्य समाज के सहयोग से कोई भी दल सत्ता में नहीं आ सकता. कहा कि संगठन की मांग सत्ता में उचित हिस्सेदारी है. वैश्य समाज पर हो रहे लगातार हमलों के खिलाफ उचित कार्रवाई, वैश्य समाज की रक्षा हमारा मूल उद्देश्य है. कहा कि समाज की एकजुटता ही हमारा मूल उद्देश्य है. बताया कि जल्द ही सुपौल के गांधी मैदान में राष्ट्रीय वैश्य समाज बहुत बड़ा सभा का आयोजन कर अपनी चट्टानी एकता को दिखाएंगे. वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वरी साह ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने पूर्वज को याद करते हुए राष्ट्र की सेवा करना है. हमारे समाज में पुरोधा भरे पड़े हैं. उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है. अमर कुमार चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष तन-मन-धन से समाज की एकजुटता के लिए काम कर रहे हैं. इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं. कहा कि संगठन को गांव व पंचायत स्तर पर ले जाने की जरूरत है. जिससे वैश्य समाज के आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को भी संगठन का एहसास हो और खुद को सुरक्षित महसूस करे. समाज के सारे समस्या को नोट कर संगठन के माध्यम से दूर करने का प्रयास करेंगे. सभा में वरिष्ठ नेता डॉ विश्वनाथ शर्राफ, श्याम पौद्दार, मंजीत स्वर्णकार, नंदकुमार चौधरी, संजय अग्रवाल, रवि कुमार सुमन, मनोज कुमार, रामनाथ दास, विष्णु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बालकृष्ण चौधरी, आदित्य गुप्ता, अमरेंद्र साह, विवेक राज चौधरी, ज्योतिष कुमार, आदित्य गुप्ता, मनोज चौधरी, मुकेश कुमार साह, अरविंद कुमार साह, कमल ठाकुर, विजय कुमार भगत, भूषण दिवाकर, सुरेन्द्र चौधरी, योगेंद्र कुमार, विशाल सोनी, डॉ संजय देव, मनोज भगत, राजेश साह, रामेश्वर ठाकुर, रामचन्द्र पोद्दार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें