17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : लोक अदालत को लेकर वादियों व अभियुक्तों को भेजी जा रही नोटिस

लोक अदालत में आपसी सहमति से किया जाता है वादों का निष्पादन

बड़हिया .

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 जुलाई को जिला के व्यवहार न्यायालय में आयोजित है. इसे लेकर थाना क्षेत्र के सैकड़ों वादियों और अभियुक्तों को चिह्नित कर उनके घर नोटिस भेजी जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि संगीन अपराध से परे छोटी-मोटी घटनाओं में शामिल वादी और अभियुक्त के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक बेहतर अवसर है. जहां दोनों पक्ष आपसी सुलह और समझौते के आधार पर मामलों से बरी हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि सामान्य मारपीट, बिजली चोरी, बैंक ऋण जैसे मामलों में नामित करीब 200 अभियुक्तों के घर चौकीदार के माध्यम से सूचना भेजी गयी है. िसके अंतर्गत इच्छुक व्यक्ति 26 जून से 12 जुलाई तक किसी भी दिन विधिक सेवा प्राधिकार अथवा संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर सुलह समझौते का प्रारंभिक प्रयास और विचार विमर्श कर सकते हैं. इसके बाद ही दोनों पक्षों की बनी सहमति से 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उन्हें मामले से बरी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें