जिले से हज यात्रा पर गये आजमीने हज का पहला जत्था रविवार को लौट आया है. कोलकाता से ट्रेन के रास्ते से भागलपुर स्टेशन पहुंचने पर परिजनों ने भव्य स्वागत किया. गले मिलकर दुआ ली. हज का सारा अरकान पूरा कर 45 दिनों बाद लौट आये हैं. उधर, अरहम ट्रस्ट के अध्यक्ष रिजवान खान ने स्टेशन परिसर में हाजियों को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने बताया कि करीब 30 हाजियों का जत्था खैर खूबी के साथ अपने घर लौट आये हैं. लौटने वाले हाजियों में मुगलपुरा के हाजी सोहेल, हाजी आमीन आलम खान, अमरपुर सुल्तानपुर के हाजी मोकीम व उनकी पत्नी हाजी समीना खातून, शहबाज नगर के हाजी ओवैस अहमद, हाजी सना फात्मा, शमा परवीन, हाजी कौसर जमील, रौशन आरा आदि प्रमुख हैं. ———————————————- जिला एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता संपन्न जिला एथलेटिक्स टीम के गठन को लेकर विवि स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन बालक-बालिका वर्ग में 60 मीटर , 600 मीटर लंबीकुद्, ऊंचीकूद, 1000 मीटर रेस, चक्का व गोला फेंक, भाला फेंक आदि स्पर्द्धा आयोजित किया गया. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम ने बताया कि चयन प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. जल्द ही जिला एथलेटिक्स टीम की घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पूर्णिया की मेजबानी में 19 से 21 जुलाई तक बिहार राज्य स्टेट अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. इसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे. जिला की चयनित टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है