सूर्यगढ़ा.
लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर रामपुर गांव तालाब के समीप अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से घायल इसी गांव के शिवधर प्रसाद सिंह के पुत्र 56 वर्षीय अजय कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. अजय लखीसराय नगर परिषद में सफाई जमादार के पद पर सेवा दे रहे थे. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर शाम मृतक अजय कुमार एनएच 80 होकर पूजा करने जा रहे थे. रामपुर तालाब के समीप अज्ञात पिकअप मालवाहक वाहन उन्हें टक्कर मारता फरार हो गया. गंभीर रूप से जख्मी अजय कुमार को इलाज के लिए लखीसराय के निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया. स्थिति नाजुक बने रहने के बाद चिकित्सक द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल को पटना ले जाने के क्रम में बड़हिया के समीप उनकी हालत बिगड़ गयी. परिजन उन्हें रेफरल अस्पताल बड़हिया ले गये, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. रेफरल अस्पताल बड़हिया में चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उधर, लखीसराय में वार्ड पार्षद गौतम कुमार की देख-रेख में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.रामपुर में हुए सड़क हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज
सूर्यगढ़ा.
रामपुर तालाब के समीप एनएच 80 पर अज्ञात पिकअप की ठोकर से रामपुर गांव नया टोला के रहने वाले 56 वर्षीय अजय कुमार की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर शाम की है. मामले को लेकर मृतक के पुत्र प्रेम कुमार द्वारा थाने में कांड संख्या 213/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है