प्रतिनिधि, फुलौत चौसा प्रखंड के पैना व मोरसंडा पंचायत के कबीर टोला चंदा में शनिवार की देर रात्रि में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दस लोग घायल हो गये. सभी घायल का इलाज सीएचसी चौसा में कराया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक महिला को चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के कारण एक दूसरे पक्षों पर दबंगई कायम करना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के पैना एवं मोरसंडा पंचायत के कबीर टोला चंदा में शनिवार की देर रात्रि में दोनों पक्ष एक दूसरे पर अपना दबंगई कर आपस में जमकर मारपीट किये. इससे एक पक्ष से रेखा देवी, रिंकू देवी, निशा देवी, फूलो देवी, चांदनी देवी, संगीता देवी, जीरा देवी, गुड्डी कुमारी, रौशन कुमार, गोलू कुमार जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ उदाकिशुनगंज सहित चौसा, फुलौत के अलावे अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू पाया एवं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया है. उधर इस संदर्भ प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है