मोतिहारी. सदर अस्पताल कैंपस स्थित जीएनएम स्कूल के समीप विद्युत के तार पर पेड़ गिर जाने से करीब 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप रही. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहीं. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम झमाझम हुई बारिश से जीएनएम स्कूल के समीप विद्युत के तार पर पेड़ टूट कर गिर गया था, जिसके कारण एक बजे रात से विद्युत व्यवस्था चौपट हो गया. इससे जीएनएम हॉस्टल, जिला स्वास्थ्य समिति तथा अन्य सरकारी क्वार्टरों में 01 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया. हालांकि एमसीएच विल्डिंग, इमरजेंसी वार्ड में जेनरेटर के द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी थी. एसएनसीयू जहां पांच बच्चे भर्ती, उन्हें भी कोई परेशानी नहीं हुई. प्रसव कक्ष में भी विद्युत आपूर्ति रही. बताया जाता है कि शनिवार की रात 01 बजे विद्युत तार टूटा, सो रविवार की सुबह 10 बजे विभाग के द्वारा आपूर्ति बहाल की गयी. अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि विद्युत अनापूर्ति से कोई परेशानी नहीं हुयी, तुरंत जेनरेटर सेवा बहाल कर दी गयी. यदि जेनरेटर नहीं रहता तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है