पियर थाने की पुलिस ने जारंगी गांव स्थित बगीचा में छापेमारी आरोपी ने संलिप्तता स्वीकार की, पुलिस को देखते ही दूसरा फरार प्रतिनिधि, सकरा पियर थाने की पुलिस ने जारंगी गांव स्थित आम के बगीचा में लूट की साजिश रच रहे पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बोचहां थाना के पिरकपुर का निवासी है़ उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक गोली, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद की है. इसकी जानकारी डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह ने सकरा स्थित अपने कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. बताया कि पियर थानाध्यक्ष को 29 जून की रात को जारंगी गांव स्थित आम के बगीचा में कुछ बदमाशाें द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम की साजिश रचने सूचना मिली. इस पर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम गठित कर बगीचा की घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर लिया एवं उसका एक साथी पुलिस को देखते ही फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक गोली, एक बाइक व एक मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस गिरफ्तार अपराधी को थाना लाकर पूछताछ की. इस संबंध में पियर थाना में कांड दर्ज किया गया है. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार पवन ने बताया कि उसने 27 जून को बगाही गांव स्थित आरा मिल के निकट बाइक सवार दंपती लूट का प्रयास किया था. लेकिन दंपती के विरोध करने पर लूटने में असफल हो गया था. मामले में पियर थाना में कांड दर्ज है, जिसमें पवन ने संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है