प्रतिनिधी, मनियारी कुढ़नी मुखिया संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवधेश सहनी की अध्यक्षता में रविवार को गोबरसही में बैठक हुई. मुख्य अतिथि मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की मौजूदगी में प्रखंड की 26 से अधिक पंचायतों से पहुंचे मुखिया ने मंत्री को पंचायत विकास में हो रही समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान सभी ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मंत्री को सौंपा. संघ के प्रवक्ता व पकाही मुखिया प्रतिनिधि चुन्नी लाल साह ने बताया कि बैठक में वर्षों से बंद पीएम आवास योजना को चालू कराने, कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पुनः पंचायतों से बने, षष्टम वित्त आयोग का पुराना भुगतान करने, शौचालय राशि का भुगतान, कैंप आयोजित कर वृद्धा पेंशन, राशन केवाइसी, भूमि संबंधी कार्य समेत 21 सूत्री मांगों पर प्रमुखता से विचार कर मंत्री को अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है