10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान गजेंद्र सिंह हत्याकांड का उद्भेद्धन

दो आरोपी गिरफ्तार

पालकोट.

पालकोट थाना के सारूबेड़ा गांव में 28 जून को मुर्गा खरीद कर घर जा रहे किसान गजेंद्र सिंह की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेद्धन कर लिया है. पुलिस ने उक्त हत्याकांड में सारूबेड़ा गांव निवासी तुलसी लोहरा व रंगपाल लोहरा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए बसिया एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 28 जून को पालकोट पुलिस को सूचना दी गयी थी कि सारूबेड़ा गांव के समीप तेतरडांड़ आंगनबाड़ी केंद्र के समीप एक युवक अपनी बाइक से गिर गया है. चूंकि काफी रात होने के चलते पुलिस उस रात को घटनास्थल पर न जाते हुए दूसरे दिन पुलिस गांव गयी और घटना को विस्तार से परिजनों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक गजेंद्र सिंह को किसी नुकीले हथियार से मार कर हत्या की गयी है. इस संबंध में मृतक की पत्नी चंद्रकला देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड का त्वरित उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर बसिया अनुमंडल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करते हुए गुप्त सूचना पर तुलसी लोहरा व रंगपाल लोहरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते गजेंद्र सिंह की हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुपा कर रखे गये खून लगा पत्थर, मृतक का चप्पल व कपड़ा को बरामद किया. अभियुक्तों ने बताया कि हमदोनों ने हत्या कर सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए सड़क के पास मृतक व उसकी बाइक को जाकर फेंक दिया था. छापामारी में एसडीपीओ जितेंद्र कुमार, पालकोट थाना प्रभारी मो जहांगीर, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम वर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक सूबेदार कुमार यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें