रांची. शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को अरबिंदो सोसाइटी कराटै सेंटर देवी मंडप रोड़ में ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें 16 कराटेकारों ने ब्लैक बेल्ट एवं दो कराटेकारों ने फोर्थ डान प्राप्त किया. ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक एवं मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांसी मानस सिन्हा द्वारा लिया गया. इस अवसर पर शोकफ के टेक्निकल डायरेक्टर कोसी नरेंद्र सिन्हा एवं शिहान रंजीत मेहता मौजूद थे. वहीं ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले कराटेकारों में अरिदमन अवनिंद्र, अरिहंत अवनिंद्र, लावण्या अत्रि, अपर्णा मेहता, अदिति किरण, रश्मि कच्छप , पूजा तिर्की, सुमन एक्का, वैभव कुमार, आयुष कुमार, आदर्श कुमार, पावनी दाधीच, रौशनी पांडे, अर्चित कुमार, अभिराज कुमार और शशांक कुशवाहा शामिल हैं. वहीं ब्लैक बेल्ट फोर्थ डान प्राप्त करने वाले कराटेकारों में संजय मिश्रा व जोगेंदर गंझू शामिल है. ग्रेडेशन में उत्तीर्ण कराटेकारों को हांसी मानस सिन्हा व अरविंदो सोसाइटी हेसल ब्रांच के सचिव रमेश भाइ, नरेंद्र सिन्हा व रंजीत मेहता ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है