13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट जांच के दौरान यात्री ने टीटीइ के साथ की मारपीट

एकमा स्टेशन के समीप कटिहार से दिल्ली को जाने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट जांच करने के दौरान एक यात्री ने अपने साथी की मदद से रेड टीम के डिप्टी सीआइटी राजीव कुमार की पिटाई कर मोबाइल फोन व गले से सोने का चेन छीन लिया.

संवाददाता ,सीवान. एकमा स्टेशन के समीप कटिहार से दिल्ली को जाने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट जांच करने के दौरान एक यात्री ने अपने साथी की मदद से रेड टीम के डिप्टी सीआइटी राजीव कुमार की पिटाई कर मोबाइल फोन व गले से सोने का चेन छीन लिया. टीटीइ राजीव कुमार ने यात्रियों की मदद से एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि उसका साथी भीड़ का लाभ उठा भागने में सफल रहा.पकड़े गए यात्री के पास से छीनी गई मोबाइल फोन मिल गई.जबकि सोने का चेन उसका साथी लेकर भागने में सफल रहा.गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कुश कुमार है जो पूर्णिया जिले के करमन चक निवासी कमल किशोर का पुत्र है.बताया जाता है. डिप्टी टीटीइ राजीव कुमार विशेष अभियान के तहत टीम के साथ आम्रपाली ट्रेन में चेकिंग कर रहे थे.एकमा से जब ट्रेन खुली तो टीटीई आरक्षित बोगी में कुश कुमार को बेटिकट पकड़ा. उसने अपने मोबाइल फोन में एक पुराना यात्रा टिकट दिखाया. टिकट को लेकर टीटीइ से यात्री कुश कुमार उलझ गया.टीटीइ राजीव कुमार ने ट्रेन के सीवान पहुंचने पर जीआरपी को सूचना दी.जीआरपी ने पकड़े गये यात्री को अपने कब्जे में लिया.टीटीई द्वारा जीआरपी को लिखित शिकायत दी गई. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में है. घटना स्थल छपरा जीआरपी व आरपीएफ के क्षेत्र में आता है. इसलिए सीवान जीआरपी द्वारा गिरफ्तार यात्री को व टीटीइ द्वारा दिए आवेदन को छपरा जीआरपी को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें