13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में शुरू होगी स्नातकोत्तर की पढ़ाई, कुलपति ने प्रभात खबर के मंच पर की घोषणा

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र वाजपेयी ने गोपालगंज में प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह के मंच पर छात्रों की मांग पर कहा कि गोपालगंज में स्नातकोत्तर की जल्द ही पढ़ाई शुरू होगी. विश्वविद्यालय इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है और मंगलवार को इस संबंध में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ से मुलाकात करेगा.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र वाजपेयी ने गोपालगंज में प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह के मंच पर छात्रों की मांग पर कहा कि गोपालगंज में स्नातकोत्तर की जल्द ही पढ़ाई शुरू होगी. विश्वविद्यालय इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है और मंगलवार को इस संबंध में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ से मुलाकात करेगा. शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय में नये कोर्स की शुरुआत करने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. कुलपति ने कहा कि छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा दी जायेगी, इसके लिए विश्वविद्यालय ने सीवान में डीएवी कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज, गोपालगंज में बीपीएस कॉलेज भोरे, कमला राय महाविद्यालय में नये व्यावसायिक कोर्स की शुरुआत की जा रही है. बीसीए की पढ़ाई सीवान के डीएवी कॉलेज में शुरू की गयी है, जबकि फूड कोर्स की शुरुआत विद्या भवन महिला कॉलेज में की गयी है. बीपीएस कॉलेज भोरे में नये व्यावसायिक कोर्स के साथ पारास्नातक की पढ़ाई भी शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. कुलपति ने कहा कि छात्रों को स्वरोजगार नहीं करना है, तो उन्हें नौकरी का अवसर मिले, विश्वविद्यालय इस तरह का पाठ्यक्रम ला रहा है. कुलपति ने कहा कि लंबित परीक्षाएं और रिजल्ट को भी जारी किया जा रहा है. स्नातक सत्र 2022-25 की फर्स्ट इयर का रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जायेगा. वहीं, 2023-23 इयर में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई में होगी. इसके साथ ही स्नातक सत्र 2020-23, में थर्ड इयर, सत्र 2021-24 के सेकेंड इयर की परीक्षा भी ली जायेगी, इसके लिए शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2025 के बाद स्नातक हो या स्नातकोत्तर, किसी भी सेशन में विलंब नहीं हाेगा. परीक्षाएं और रिजल्ट निर्धारित समय पर जारी किया जायेगा. विश्वविद्यालय की पूरी टीम इस पर दिन-रात काम कर रही है. कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश पांडेय, कमला राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके पांडेय आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें