9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉज में युवकों के बीच हुई झड़प के बाद गोलीबारी

पुलिस कर रही मामले की जांच

जमुई. नप क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला स्थित एक लॉज में रविवार को कुछ युवकों के बीच आपसी विवाद में झड़प हो गया. इस झड़प में एक पक्ष के युवकों द्वारा गोलीबारी भी की गयी. हालांकि इस गोलीबारी में किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ कल्याणपुर स्थित लॉज पहुंचे जहां उन्होंने मामले की जांच करते हुए दो खोखा बरामद किया है. साथ ही पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में ले लिया है.लॉज में रह रहे अन्य छात्र द्वारा बताया गया सदर थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी दिलीप मंडल का पुत्र गौरव कुमार का लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तेतरीया गांव के एक युवक के साथ विवाद हो गया था. इसी रंजिश में आधा दर्जन से अधिक युवक रविवार को अचानक लॉज में घुस गये और गौरव कुमार के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान दो राउंड गोली भी चलाया गया. हालांकि पुलिस गौरव कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि सूचना मिली कि कल्याणपुर स्थित एक लॉज में कुछ बाहरी युवकों द्वारा एक युवक से किसी बात को लेकर झड़प की गयी और इसी दौरान दो राउंड गोलीबारी की गयी. हालांकि गोलीबारी में किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें