29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदवा के कई पंचायतों में किसान चौपाल का नहीं हो सका है आयोजन

किसानों को दी गयी खेती की जानकारी

कदवा. सरकारी आदेशानुसार कदवा प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल 2024 के अंतर्गत चौपाल लगाकर किसानों को खरीफ फसलों के बारे में विशेष जानकारियां देनी थी. जिससे सही समय में किसान अपने खेतों में खरीफ फसल लगा सके तथा खेतों में पैदावार को बढ़ा सकें. लेकिन कृषि पदाधिकारी गणेश कुमार की ओर से धपरसिया, धनगामा, चौनी, गेठौरा पंचायतों में अब तक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है. जबकि इन सभी पंचायतों में तारीख के अनुसार कार्यक्रम हो जाना था. जिससे कि किसानों को इस कार्यक्रम से होने वाले लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. पंचायत के मुखिया दिनेश राय, मुखिया पति तौसीफ आलम, जियाउल एवं किसान सदानंद दास, डोमे दास, बिखारी दास, आनंदी शर्मा आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि कृषि पदाधिकारी कदवा द्वारा सरकारी आदेश को ताक पर रखकर मनमानी रवैये को अपना कर कार्य करने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ ससमय नहीं मिल पा रहा है. जिससे सरकार की छवि आम जनता की नजरों में धूमिल हो रही है. जदयू जिला सचिव अंजार आलम ने इस बावत जिला पदाधिकारी कटिहार एवं कृषि मंत्री बिहार से गुहार लगाते हुए कहा है कि ऐसे पदाधिकारी पर उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है. ताकि क्षेत्र के किसानों को ससमय सरकार द्वारा चलाये गये योजनाओं का लाभ मिल सकें. इस बाबत पूछे जाने पर कृषि पदाधिकारी ने बात को गोलमटोल घुमाते हुए टालने के ख्याल से कहा कि किसान सलाहकार को चौपाल लगाने का आदेश दे दिया गया था. किसान सलाहकार ने बताया कि चौपाल लगाया गया है. बहरहाल जो भी हो स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के अनुसार चौपाल नहीं लगाया गया है जो जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें