शंभुगंज. थाना क्षेत्र के वैदपुर पंचायत अंतर्गत चकरतनी गांव में अज्ञात तरीके से एक घर में आग लगने से करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने की शोर पर दौड़े ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार चकरतनी गांव के कपिलदेव सिंह पिता स्व. सत्तन प्रसाद सिंह हर दिन की भांति शनिवार की देर शाम खाना पीना खाकर अपने घर में सो रहे थे. इसी बीच उसके फुस के घर में अज्ञात तरीके से आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि जब तक आग लगने का उन्हें आहट हुआ और लोगों को बुलाने के लिये शोर मचाया तब तक आग ने उसके पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. आग लगने से कपिलदेव सिंह के घर में रखा 14 मन गेहूं, 11 मन चावल, एक सौ मन भूसा, कपड़ा, बर्तन सहित लगभग लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में एक भी फायर ब्रिगेड वाहन नहीं रहने के कारण आग लगने की घटना होने पर समय पर आग नहीं बुझ पाती है. जहां आग बुझाने के लिए दुसरे प्रखंड से फायर ब्रिगेड वाहन मंगाया जाता और फायर ब्रिगेड वाहन आते-आते आग से भारी तबाही हो जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रखंड मुख्यालय में एक फायर ब्रिगेड की मांग की है. अग्नि पीड़ितों के द्वारा इसकी जानकारी अंचल प्रशासन को देते हुए मुआवजा की मांग की गयी. सीआई राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व कर्मी को जांच के लिए घटनास्थल पर भेज दिया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं अगलगी की घटना के बाद सरपंच विनिता सिंह, मनोज कुमार सिंह कुशवाहा सहित कई पंचायत प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है