मोहिउद्दीननगर : सीएचसी में रविवार को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बेस्ट स्कैन एंड शेयर फैसिलिटी यानी आभा का शुभारंभ किया गया. इससे ओपीडी के बाहर मरीजों के परिजनों को लंबी कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, इस सुविधा से मरीज को अस्पताल में रजिस्ट्रेशन व बेहतर सुविधाएं मिलेगी. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक फैजले रब ने कहा कि आभा से स्वास्थ्य रिकॉर्ड की निगरानी के सुविधाजनक पहुंच, आयुष स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ, पीएचआर का सरल पंजीकरण व एचपीआर तक आसान पहुंच होगी. गौरतलाब है कि सीएचसी की ओपीडी सेवा में करीब 200 मरीज रोजाना चिकित्सा के लिए आते हैं. इस मौके पर बीसीएम राहुल सत्यार्थी, खुशबू कुमारी, राजीव कुमार सिंह, राजू कुमार, मंजूर आलम, चंदा कुमारी, अजय कुमार सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है