रांची. रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही के अंतिम दिन रविवार को होल्डिंग टैक्स के रूप में 3.50 करोड़ रुपये की वसूली की. रविवार को अवकाश होने के बावजूद ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में लोगों ने टैक्स जमा किये. यह एक दिन में जमा होने वाली सबसे अधिक राशि है. वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में तीन माह के दौरान नगर निगम को कुल 33 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में प्राप्त हुए. ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में टैक्स देकर 76,527 भवन मालिकों ने करीब 2.4 करोड़ रुपये छूट का फायदा उठाया. ज्ञात हो कि इस वित्तीय वर्ष 2024-2025 के होल्डिंग टैक्स का एकमुश्त भुगतान 30 जून तक करने पर कर दाताओं को टैक्स की राशि पर अधिकतम 10% तक की छूट का प्रावधान निगम द्वारा किया गया था. छूट के साथ होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून थी. ऑनलाइन टैक्स देने पर 10 प्रतिशत, निगम के जन सुविधा केंद्र पर जाकर टैक्स जमा करने पर 7.50 प्रतिशत और श्री पब्लिकेशन के टैक्स कलेक्टर को घर बुलाकर टैक्स देने पर पांच प्रतिशत की छूट मिलती है. पहली बार इतनी बड़ी राशि मिलने पर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस भरोसा और विश्वास से लोगों ने टैक्स दिया है, उनकी उम्मीदों को पूरा करने में निगम खरा उतरेगा. शहर के हरेक वार्ड के विकास और जनसुविधा उपलब्ध कराने पर यह राशि खर्च की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है