वरीय संवाददाता (रांची).
विधानसभा में पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी और आलमगीर आलम के कार्यकाल में नियुक्त हुए 400 से अधिक कर्मियों की बहाली पर सवाल उठा है. इससे संबंधित मामला हाइकोर्ट में भी चल रहा है. इस बीच विधानसभा ने चतुर्थवर्गीय कर्मियों को कनीय सचिवालय सहायक व निम्न वर्गीय लिपिक के साथ-साथ सुरक्षा प्रहरी पद पर प्रोन्नत करने जा रही है. प्रोन्नति के लिए 14 जुलाई को सीमित प्रतियोगिता परीक्षा केराली स्कूल में दिन के 11 से दो बजे तक होगी. परीक्षा में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं. परीक्षा पास होने पर वे कनीय सचिवालय सहायक के निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर प्रोन्नत होंगे. सुरक्षा प्रहरी के लिए शारीरिक टेस्ट भी होगा. सचिवालय सहायक के पद पर प्रोन्नति के लिए स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता रखी गयी है. परीक्षा सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और गणित की होगी. कनीय सचिवालय सहायक या निम्नवर्गीय लिपिक पद के इच्छुक कर्मियों को कंप्यूटर टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए. वहीं, सुरक्षा प्रहरी के लिए इच्छुक कर्मियों को एक किलोमीटर दौड़, छह फीट लांग जंप और तीन फीट हाइ जंप पास करना होगा. इसके लिए न्यूनतम 40 अंक लाना अनिवार्य होगा. सफल कर्मियों की सेवा आरक्षण नियम के अनुरूप तय होगी. इस पद के लिए तीन जुलाई तक आवेदन करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है