ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत हुरलूग पंचायत के करमाटांड़ में हुरलूग में 15 दिनों के अंदर पिता-पुत्र की मौत हो गयी. पुत्र भोला महतो (52 वर्ष) की मौत रविवार को हुई. वह बड़की चिदरी पंचायत के रोजगार सेवक थे. दिन लगभग 10 बजे छोटकी चिदरी में योजना की जानकारी ले रहे थे. तबीयत ठीक नहीं लगने पर चबूतरा में बैठ गये. बाद में लुढ़क गये. मुखिया पति टुकन महतो उन्हें वाहन से विष्णुगढ़ के अस्पताल ले गये. स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने हजारीबाग रेफर कर दिया. हजारीबाग ले जाने पर चिकित्सक ने मेदांता अस्पताल ले जाने की बात कही. मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान लगभग दो बजे मौत हो गयी. घटना पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, बीडीओ महादेव कुमार, सीओ प्रदीप कुमार महतो, बीपीओ आशीष रंजन, रोजगार सेवक विनय गुरु, खुलेश्वर महतो, कपिल रविदास, इकराम समसी, पन्नालाल शर्मा, विशाल दे, मुकेश प्रजापति, प्रेमचंद रजक, विष्णु देव महतो आदि ने भी शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है