26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड समेत चार बदमाश गिरफ्तार

विशाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड समेत चार बदमाश गिरफ्तार

-चंदवारा घाट हरपुर गांव में लूटपाट कर भागने के दौरान पुलिस ने चारों को दबोचा-पकड़े गये अपराधियों के पास से लूटपाट का 5500 रुपये, चाकू व तीन बाइक बरामद मुजफ्फरपुर. अहियापुर में हुई विशाल पांडेय की गला काटकर हत्या के मामले में फरार मास्टरमाइंड अरुण कुमार समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी चंदवारा घाट स्थित हरपुर गांव में अवधेश्वर सिंह के घर से लूटपाट करके भाग रहे थे. ग्रामीणों ने अपराधियों को खदेड़ा और पुलिस की मदद से चारों को पकड़ा गया. इनमें भगवतीपुर के रहनेवाले शातिर अरुण कुमार के अलावा विवेक कुमार, अरविंद कुमार व नाजिरपुर के सन्नी कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट की 5500 रुपये, चाकू व तीन बाइक बरामद की है. चारों शातिर अपराधी है. इलाके में घूमकर लूट व छिनतई करते थे. पकड़े गये शातिरों को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि चारों शातिर अवधेश्वर के घर में घुसकर चाकू का डर दिखाते हुए अलमारी से 5500 रुपये लूट लिए थे. लूटपाट का पैसा बांटने में विशाल पांडेय की हत्या सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि लूटपाट की रकम बांटने व शराब के मामले को लेकर विशाल पांडेय की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. विशाल का भी आपराधिक इतिहास है. उसकी हत्या के बाद अरुण कुमार पुलिस की दबिश होने से अंडरग्राउंड हो गया था. फिर कुछ दिनों से वह थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर आपराधिक वारदात कर रहा था. विशाल हत्याकांड में उसको न्यायिक रिमांड पर लेंगे. — सलेमपुर गांव में बोरा में बंधा मिला था विशाल का शव अहियापुर के सलेमपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान के कैंपस में बोरा में बंधा हुआ शव 19 फरवरी को मिला था. शव निकाला गया तो उसका गला रेता हुआ था. मृतक विशाल पांडेय था. उसके पिता टरमा बखरी निवासी राजेश पांडेय के बयान पर अहियापुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिस मोबाइल नंबर से कॉल कर विशाल को घर से बुलाया गया था, उसके धारक को आरोपी बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें