झारखंड में राज्य सरकार ने नागरिकों को फ्री बिजली देने वाली है. जी हां, यह फैसला कैबिनेट मीटिंग के लिया गया है कि झारखंड वासियों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. दरअसल, शुक्रवार 28 जून को कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिलेगी.
किन्हें मिलेगा मुफ्त बिजली का फायदा
झारखंड सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनका बिजली बिल 200 यूनिट प्रति महिने तक होगा. जिन घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल 200 यूनिट से ज्यादा आएगा उन्हें अपना पूरा बिजली बिल देना पड़ेगा. मान लें कि अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल 220 यूनिट आता है तो उस उपभोक्ता को पूरे 220 यूनिट का भुगतान करना पड़ेगा. इस योजना का लाभ कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा. अभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है.
मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की इस घोषणा से मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. अभी जिन शहरी घरेलू उपभोक्ताओं का बिल 125 यूनिट से ज्यादा आता है तो उनको 6.65 रुपये प्रति यूनिट की रेट से भुगतान करना पड़ता है. वहीं 125 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल करने वाले ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है. अब 125 यूनिट से बढ़ा कर 200 यूनिट तक कर देने से मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा. इस योजना से झारखंड सरकार को हर महीने करीब 21.7 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा.
चुनाव से पहले सरकार का मास्टर स्ट्रोक
विधानसभा चुनाव से पहले इसे चंपाई सरकार के मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. इस योजना का लाभ करीब 41.4 लाख परिवारों को मिलेगा. विधानसभा चुनाव में अब करीब चार महीने का समय बाकी रह गया है. इस देखते हुए सरकार मध्यम वर्गीय परिवारों को बिजली बिल में राहत देकर साधने में जुटी है. जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली के जरिये सत्ता में वापसी की थी. ठीक उसी तरह इंडिया गठबंधन झारखंड की सरकार सत्ता में वापस आने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है.
Also Read : Jharkhand Cabinet: 200 यूनिट फ्री बिजली पर लगी मुहर, चंपाई सोरेन कैबिनेट ने 38 प्रस्तावों को दी मंजूरी