Lok Sabha: संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझपर भी निशाना साधा गया है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत के विचार, संविधान और संविधान पर हमले का विरोध करने वाले लोगों पर एक व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि हममें से कई लोगों पर व्यक्तिगत हमला किया गया है, कई नेता अभी भी जेल में हैं जिसने भी सत्ता और धन के केंद्रीकरण, गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर आक्रामकता का विरोध किया, उसे भारत सरकार के आदेश से प्रधानमंत्री के आदेश से कुचल दिया गया.
राहुल गांधी के बयान पर सदन में हंगामा
सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ‘सभी धर्मों और हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और निडरता की बात कही है. वे कहते थे कि डरो मत, डराओ मत… शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत… वह अहिंसा की बात करते हैं. लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आप हिंदू हैं ही नहीं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हिंदुत्व केवल डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है.
अपने भाषण में राहुल ने कहा कि आप हिंदू है ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए. ये इसलिए चिल्ला रहे हैं क्योंकि तीर दिल में जाकर लगा है. इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल से कहा कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं. इसका ध्यान रखें कि किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे.
राहुल को जवाब देने खड़े हुए पीएम मोदी
राहुल गांधी के बयान पर पूरे सदन में शोर शराबा शुरू हो गया. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. सत्तापक्ष के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर जोरदार तरीके से विरोध जताने लगे. पीएम मोदी अपनी सीट से जवाब देने के लिए खड़े हो गये. उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना… यह बहुत गंभीर विषय है. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी हिंदू समाज नहीं है. राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह ने कहा कि करोड़ों लोग हिंदू होने पर गर्व करते हैं, क्या राहुल गांधी सोचते हैं कि वे सभी हिंसक हैं. शाह ने गांधी पर पलटवार करते हुए आपातकाल और 1984 के सिख विरोधी दंगों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में आतंक फैलाया था और राहुल गांधी को अहिंसा की बात नहीं करनी चाहिए.
राहुल गांधी ने लगाए बड़े आरोप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा और नफरत फैला रही है. पिछले 10 सालों में संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित ढंग से हमला किया जा रहा है. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश ने मिलकर संविधान की रक्षा की है. अच्छा लग रहा है कि बीजेपी के लोग अब संविधान-संविधान बोल रहे हैं.
हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते राहुल गांधी- प्रियंका गांधी
संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि वह हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने बीजेपी और उसके नेताओं के बारे में यह बात साफ तौर पर कही है.
शहजाद पूनावाला ने दी प्रतिक्रिया
इधर, राहुल गांधी के भाषण पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चुनाव के बाद भी राहुल का हिंदू नफरत बदस्तूर जारी है. ये वही लोग हैं जिन्होंने ‘हिंदू आतंक’, ‘भगवा आतंक’, हिंदुत्व जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. आईएसआईएस और बोको-हरम की तरह है, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया. अब लोकतंत्र के मंदिर में वे कह रहे हैं कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे हिंसक हैं और नफरत फैला रहे हैं? वे कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन जब बात हिंदुओं की आती है तो वे वोट बैंक की राजनीति के नाम पर गाली देते हैं. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: Parliament Session : ‘आसन के पास कोई रिमोट कंट्रोल नहीं होता…’, ओम बिरला ने राहुल गांधी को दिया जवाब