हजारीबाग.
झारखंड के विविएम के राज्य समन्वयक सह शिक्षाविद अशोक कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विज्ञान भारती का छठां अधिवेशन 22 व 23 जून को महाराष्ट्र के विश्व शांति स्तूप एमआइटी एडीटी विश्वविद्यालय, पुणे में हुआ. आयोजन अखिल भारतीय संस्थान विज्ञान भारती ने किया था. अधिवेशन में वैज्ञानिक सहित राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसरो के अध्यक्ष प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ एस सोमनाथ ने बताया कि विज्ञान भारती देश में राष्ट्रीय विज्ञान आंदोलन को गति दे रहा है. वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने में सहायक है. प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव प्रो अभय करिंदिकर ने बताया कि भारत अपने विकास के महत्वपूर्ण मोड़ पर है. हमारे देश की प्रगति को आगे बढ़ाने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व को कम करके आंका नहीं जा सकता है. सम्मानित शिक्षाविद अशोक कुमार ने बताया कि एनसीइआरटी, एमसीएसएम और वीवीएम ने महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम में विज्ञान व प्रौद्यौगिकी के वरीय अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ जेके पांडे, धनबाद के डॉ रंजीत कुमार, डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी, डॉ जे कश्यप, डॉ दिनेश प्रसाद सकलानी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है