राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 निवासी कुंदन सादा के आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतक के पिता संजय सादा के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. संजय सादा ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया है कि उनका पुत्र रविवार की सुबह करीब पांच बजे घर से शौच के लिए निकला था. जिसके काफी देर तक घर नहीं आने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि कुंदन का शव बांसबाड़ी में एक बांस में लटक रहा है. जब उसे पुलिस और ग्रामीणों के बीच बांस के पेड़ से उतारा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता ने बताया कि उसका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अंदेशा है कि उसी लड़की से प्रेम के चक्कर में उसने आत्महत्या किया है. मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में एक वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें मृतक ने स्वयं लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या करने की बात कही है. बताया कि मृतक के पिता द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है